


मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को पुलिस शुक्रवार, 10 अक्टूबर को छिंदवाड़ा लेकर पहुंची। सूत्रों के अनुसार, रंगनाथन को सुबह करीब 10:30 बजे छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में लाया गया।
SIT की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई से हुई गिरफ्तारी
SIT टीम ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात चेन्नई में छापेमारी कर श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया। पुलिस को मिले पुख्ता इनपुट्स के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और तड़के लगभग 1:30 बजे चेन्नई से गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम रंगनाथन को कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मा फैक्ट्री लेकर गई, जहां से कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए। इसके पश्चात चेन्नई की अदालत से ट्रांजिट रिमांड की प्रक्रिया पूरी की गई। गुरुवार रात को SIT की टीम रंगनाथन को फ्लाइट से नागपुर लेकर पहुंची, जहां सुरक्षा के बीच उन्हें कार में बैठाकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, रंगनाथन गोविंदन को शुक्रवार को छिंदवाड़ा के परासिया पहुंचाने के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।