सऊदी अरब अभी तक रूढ़िवादी इस्लामिक देश माना जाता रहा है, लेकिन अब सऊदी अरब तेजी से बंदिशें तोड़ रहा है। सऊदी अरब में अब जमकर जान छलकेंगे। सऊदी अरब में शराब खरीदने के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। सऊदी अरब में शराब संबंधित नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके बाद अब प्रवासियों के लिए शराब की उपलब्धता को धीरे-धीरे और चुपचाप बढ़ाना शुरू कर दिया गया है, जो उसके सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन को दिखाता है।
नये नियमों के मुताबिक अब प्रीमियम रेजिडेंसी रखने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासी अब रियाद के उस शराब स्टोर से शराब खरीद सकते हैं, जो पहले सिर्फ विदेशी राजनयिकों के लिए आरक्षित था। हालांकि सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिन लोगों ने खरीदारी की है, उन्होंने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि इस बदलाव की जानकारी उन्हें मौखिक रूप से मिली है। सऊदी प्रीमियम रेजिडेंसी कार्यक्रम और सूचना मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने इस विषय पर टिप्पणी करने से इंकार किया है। इस कदम को एक्सपर्ट, सऊदी अरब द्वारा शराब बिक्री को औपचारिक बनाने के प्रयासों की दिशा में एक और बड़ा कदम मान रहे हैं।
सऊदी अरब में शराब बिक्री पर निमयों में बदलाव
सऊदी अरब विजन-2030 के तहत पर्यटन को विकसित करने के लिए काम कर रहा है। इसलिए कई तरह के नियमों में बदलाव किए गये हैं। इसी मकसद के साथ शराब से संबंधित नियमों को भी बदला गया है। सरकार का मकसद साल 2030 तक प्रतिवर्ष 15 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करना है, जिसके लिए होटल, रिजॉर्ट, मनोरंजन परियोजनाओं और सांस्कृतिक आयोजनों में भारी निवेश किया जा रहा है। हालांकि अब भी सऊदी अरब काफी हद तक ड्राई देश ही है, जहां शराब पीना और इसकी बिक्री कड़े प्रतिबंधों के तहत आती है। यही वजह है कि सऊदी अरब, पर्यटकों के लिहाज से दुबई, अबू धाबी या बहरीन जैसे अन्य खाड़ी देशों की तुलना में कम आकर्षकमाना जाता है।