


मध्यप्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में आज से एक नया मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गया है, जिसके प्रभाव से कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए 12 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
भोपाल, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, सागर, जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग सहित अनेक जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इस मौसमीय बदलाव का मुख्य कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन और चक्रवाती प्रभाव बताया जा रहा है, जिसके चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में विशेष रूप से भारी बारिश हो सकती है।
रुक-रुक कर हो रही वर्षा से आमजन का जनजीवन प्रभावित हुआ है। कई क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक बाधाएं देखी गई हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में तीन मानसूनी सिस्टम सक्रिय हैं, जिनकी वजह से बारिश का यह दौर आगामी कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।