


प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में बनी मजबूत मौसम प्रणालियों के प्रभाव से बारिश का दौर शुरू हो चुका है। गुरुवार और शुक्रवार को भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
MP के 43 जिलों में भारी बारिश के आसार
पिछले 24 घंटों में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक गुना में 125.2 मिमी, भोपाल में 91.8 मिमी, सिवनी में 59.8 मिमी, मलाजखंड में 50.4 मिमी, बैतूल में 50.2 मिमी, सीधी में 44.6 मिमी, पचमढ़ी में 38.2 मिमी, श्योपुर में 27 मिमी, रतलाम में 22 मिमी, शिवपुरी में 19 मिमी, मंडला में 18.4 मिमी, जबलपुर में 16 मिमी, रायसेन में 14.4 मिमी, सतना में 14 मिमी, उमरिया में 13.2 मिमी, नरसिंहपुर में 13 मिमी और नर्मदापुरम में 12.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार, प्रदेश में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।