श्रावण मास 2025: ओंकारेश्वर में छह सोमवारों के लिए प्रशासन अलर्ट
ओंकारेश्वर में श्रावण मास के छह सोमवारों को लेकर बैठक गई। जिसमें प्रशासन ने दर्शन, स्वास्थ्य, घाटों की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और विभागीय जिम्मेदारियों को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाई है।


Sanjay Purohit
Created AT: 6 hours ago
53
0

श्रावण मास 2025 में इस बार 14 जुलाई से 28 अगस्त तक कुल छह सोमवार पड़ रहे हैं। ओंकारेश्वर में इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीएम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पांच अहम बिंदुओं पर कार्य योजना बनाई गई।
क्या रहेगी दर्शन व्यवस्था?
- सप्ताह के शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष दर्शन प्रबंध रहेंगे।
- स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए प्रातः 9:00 बजे तक विशेष दर्शन की सुविधा होगी।
- भीड़ को देखते हुए दोपहर में मंदिर जल्दी खोला जाएगा, ताकि दर्शन में कोई अवरोध न हो।
- ट्रस्ट द्वारा पूर्व से लागू नए सिस्टम से श्रद्धालु अब काफी अभ्यस्त हो चुके हैं।
आवश्यक स्वास्थ्य सेवा के इंतजाम क्या?
- मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीन डॉक्टर नियमित रूप से तैनात रहेंगे।
- एक अतिरिक्त डॉक्टर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।
- सभी प्रमुख घाटों पर ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम