अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के कारण मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। हवाओं के साथ आ रही नमी से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक बैतूल में 18 मिमी, सागर में 17 मिमी और उज्जैन में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं दिन का सर्वाधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस खजुराहो में दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आगामी तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में इसी तरह का मौसम रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के 37 जिलों इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, आगर मालवा, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में बारिश के आसार हैं।