


मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में बुधवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। सरकार 4 संशोधन विधेयक भी पेश करेगी। प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण पर चर्चा होगी। कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने खरगोन के महेश्वर में जल विद्युत परियोजना का कम ताप होने से उत्पन्न हो रही स्थिति पर ध्यानाकर्षण लगाया है। बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे ने प्रदेश में संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर ध्यानाकर्षण लगाया है।
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश करेंगे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक पेश करेंगे। जगदीश देवड़ा रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक भी पेश करेंगे। अनुपूरक बजट पर 2 घंटे चर्चा होगी। 2335 करोड़ 36 लाख 80 हजार 998 रुपए का अनुपूरक बजट होगा। नियम 139 के तहत कल के विषय पर चर्चा जारी रहेगी