


मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात है। प्रदेश में आज भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। श्योपुर और गुना में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी है। विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी और अशोकनगर में ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से निकलकर सतना तक फैली मॉनसून ट्रफ लाइन और उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) बना है। इसके अलावा दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक और ट्रफ लाइन एक्टिव है। जिससे अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में रेड-ऑरेंज अलर्ट
गुरुवार को श्योपुर और गुना अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, दमोह और सागर में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में येलो अलर्ट है।
येलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।