


शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार, 5 सितंबर को भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में घोषणा की कि प्रदेश के शिक्षकों को चौथा समयमान वेतनमान दिया जाएगा।
इस फैसले से प्रदेश के 1.50 लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार इस संबंध में जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर वर्ष 2024-26 के लिए वेतनमान लागू करेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब किसी भी बोर्ड जैसे CBSE और ICSE से कम नहीं हैं। उनकी मेहनत के चलते राज्य के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षकों की मेहनत का सम्मान करते हुए सरकार उन्हें उचित वेतनमान देने के लिए प्रतिबद्ध है और चौथे वेतनमान को शीघ्र लागू किया जाएगा।