भोपाल का बड़ा तालाब फुल,भदभदा डैम के गेट खुले
भोपाल का बड़ा तालाब अब पूरी तरह लबालब हो चुका है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया है, जिसके बाद भदभदा डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। शुरुआत में डैम के दो गेट खोले गए, लेकिन जल प्रबंधन को देखते हुए बाद में एक गेट बंद कर दिया गया।


Ramakant Shukla
Created AT: 8 hours ago
31
0

भोपाल का जीवनदायिनी बड़ा तालाब अब पूरी तरह लबालब हो चुका है। तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट तक पहुंच गया है, जिसके बाद भदभदा डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। शुरुआत में डैम के दो गेट खोले गए, लेकिन जल प्रबंधन को देखते हुए बाद में एक गेट बंद कर दिया गया।
23 साल में दूसरी बार सितंबर में खुले गेट
यह बीते 23 वर्षों में दूसरी बार है जब सितंबर महीने में भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं। इससे पहले साल 2003 में सितंबर में गेट खोले गए थे। वहीं पिछले साल 2024 में भारी बारिश के चलते 2 अगस्त को ही डैम के गेट खोलने पड़े थे।
गेट खुलने के साथ ही तालाब का पानी कलियासोत नदी में बहने लगा है, जिससे आसपास के इलाकों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। प्रशासन सतर्क है और जल प्रबंधन की पूरी निगरानी कर रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे डैम और बहाव क्षेत्र के पास न जाएं।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम