


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 सितम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर मऊगंज जिले पहुंचेंगे। अपने दौरे के दौरान वे पर्यटन स्थल बहुती जलप्रपात का अवलोकन करेंगे तथा देवतालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री देवतालाब में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 241.33 करोड़ रुपये से अधिक की विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) के 19.45 करोड़ के तीन कार्यों, लोक निर्माण (भवन) के 15.99 करोड़ के दो कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा 1.56 करोड़ की लागत से निर्मित मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के भवन तथा 50 लाख रुपये की लागत से बने गृह निर्माण मंडल के कार्य का लोकार्पण भी करेंगे।
133 करोड़ से अधिक की सड़कों का भूमिपूजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 133.98 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 11 नई सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 50.37 करोड़ रुपये और 18.28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले भवनों तथा एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पशुपालन विभाग के नवीन कार्यालय एवं पॉलीक्लीनिक भवन कीआधारशिला रखेंगे।