


छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में भारी बारिश और बाढ़ के चलते हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। नदी-नालों के उफान और जलभराव से कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, एमपी सरकार ने राहत सामग्री से भरी एक विशेष ट्रेन को दंतेवाड़ा रवाना किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश संकट की घड़ी में अपने पड़ोसी राज्य के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना भी यही है कि देश के सभी राज्य आपदा की स्थिति में एक-दूसरे का सहयोग करें। यदि जरूरत पड़ी तो मध्यप्रदेश अतिरिक्त सहायता देने को भी तैयार है।
बाढ़ से दंतेवाड़ा में बिगड़े हालात
दंतेवाड़ा जिले में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई गांवों के लोग अपने घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए गए हैं। खेत और घर पानी में डूब गए हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
राहत सामग्री सीधे पहुंचेगी जरूरतमंदों तक
मध्यप्रदेश से रवाना की गई विशेष ट्रेन में हजारों पैकेट सूखा राशन, मिनरल वाटर, दवाइयां और कपड़े भेजे गए हैं। प्रशासन का कहना है कि ये राहत सामग्री सीधे गांवों और राहत शिविरों तक पहुंचाई जाएगी ताकि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत मिल सके।