ग्राम सहायक के 33 हजार पदों पर होगी भर्ती, पंचायत सचिव के पद रोजगार सहायक और परीक्षा से भरे जाएंगे
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग से जुड़ी योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि ग्राम सहायक के 33 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं पंचायत सचिव के पद आधे रोजगार सहायक के माध्यम से और आधे परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 2 hours ago
154
0
मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विभाग से जुड़ी योजनाओं, विकास कार्यों और भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि ग्राम सहायक के 33 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं पंचायत सचिव के पद आधे रोजगार सहायक के माध्यम से और आधे परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे।
पंचायत सचिवों की भर्ती को लेकर मंत्री प्रह्लाद पटेल ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष 33 हजार ग्राम सहायक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आने वाले दो से तीन महीनों में इस संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। पंचायत सचिव के पदों में से आधे रोजगार सहायक के माध्यम से और आधे पद परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम