मध्यप्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ रही है पिछले 24 घंटों में सामने आई मौसम की स्थिति बताती है कि प्रदेश का बड़ा हिस्सा शुष्क मौसम, शीत लहर और तीव्र शीत लहर की चपेट में है।
इन जिलों में बढ़ी ठंड
धार, नौगांव (छतरपुर), दमोह, शिवपुरी और बैतूल में शीत लहर का असर देखने को मिला, जबकि भोपाल, इंदौर, राजगढ़, रीवा, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और शहडोल में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। मलाजखंड (बालाघाट) इस दौरान प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकांश क्षेत्रों में यह लगभग स्थिर रहा, लेकिन इंदौर, उज्जैन, रीवा और शहडोल संभागों में यह सामान्य से 3.2 से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। वहीं भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर और चंबल में भी तापमान सामान्य से लगभग 2 डिग्री कम रहा, जिससे दिन में भी सर्दी महसूस हो रही है।
कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7°C से नीचे
साफ आसमान और ठंडी हवा के चलते कई शहरों में रात का तापमान तेजी से गिरा है। भोपाल, इंदौर, रीवा और जबलपुर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.1 से 7.9°C नीचे रहा, जबकि उज्जैन, ग्वालियर, सागर, शहडोल और चंबल क्षेत्रों में 3.2 से 4.5°C तक की गिरावट दर्ज की गई।
राजगढ़ में न्यूनतम तापमान 6°C दर्ज किया गया, जो पूरे मध्य प्रदेश में सबसे कम रहा।