मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज पांचवां और आखिरी दिन है। शुक्रवार को 21 ध्यानाकर्षण आएंगे। सदन में आज अनुपूरक बजट पारित होगा। इसके अलावा सीएम हाउस में बीजेपी विधायक दल की बैठक होंगी। जिसमें विधानसभा समेत आगामी दिनों के कामकाज पर चर्चा होगी। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सदन में आएंगे 21 ध्यानाकर्षण
सदन में आज 21 ध्यानाकर्षण आएंगे। भोपाल के राजीव गांधी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का ध्यानाकर्षण, सिंगरौली जिला अंतर्गत वनीं की अवैध कटाई का ध्यानाकर्षण, रतलाम नगर के निजी स्कूल में छात्र द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने का ध्यानाकर्षण, एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट योजना के अंतर्गत 108 आपातकालीन वाहन सेवा समय से उपलब्ध न होने का ध्यानाकर्षण, एम वाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्ची की कुतरने से हुई मौत से उत्पन्न स्थिति का ध्यानाकर्षण, मैहर जिले के विधान सभा क्षेत्र अमरपाटन में बाणसागर परियोजना के दूब में पुनर्वास ग्रामों को राजस्व ग्राम घोषित किया जाने का ध्यानाकर्षण, मौसम आधारित उद्यानिकी फसलों पर फसल बीमा राशि कम दिवे जाने का ध्यानाकर्षण, जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलगुरु की नियुक्ति पर ध्यानाकर्षण, टीकमगढ़ जिले में शासकीय राशि से निर्मित भवनों के हैंडओवर न होने का ध्यानाकर्षण, मप्र में विभाजित भूखंडों की अनुज्ञा देने पर रोक लगाने का ध्यानाकर्षण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सेवा नीति में संशोधन का।ध्यानाकर्षण, किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु वित्तीय व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण किया जाएगा।