


प्रदेश में इस समय तीन अलग-अलग स्थानों पर मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनमें से एक द्रोणिका रेखा मध्यप्रदेश से होकर गुजर रही है। इसका असर राज्य के कई जिलों में दिखाई दे रहा है, जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक नर्मदापुरम में 24 मिमी, नरसिंहपुर में 13 मिमी, खरगोन में 11 मिमी, शिवपुरी में 10 मिमी, गुना में 6 मिमी, दमोह में 4 मिमी, छिंदवाड़ा में 3 मिमी, उज्जैन में 2 मिमी जबकि इंदौर, पचमढ़ी, रीवा और मलाजखंड में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में दर्ज किया गया।रविवार को भी प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि सोमवार से बारिश की गतिविधियां और अधिक तेज हो सकती हैं।