एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा रेड जोन में शामिल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का सबब बन गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 19 hours ago
72
0
...

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का सबब बन गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। गाजियाबाद सबसे प्रदूषित शहर रहा, उसके बाद नोएडा और दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में शामिल हो गए हैं।


गाजियाबाद का एक्यूआई 301 तक पहुंचा


गाजियाबाद की स्थिति पर गौर करें तो 17 अक्टूबर 2025 की सुबह तक, यहां का एक्यूआई 301 तक पहुंच गया था, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, इस स्तर का प्रदूषण लंबे समय तक रहने पर सांस संबंधी बीमारियों का कारण बन सकता है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त आंकड़े और भी चिंताजनक तस्वीर पेश करते हैं। लोनी इलाके में तो एक्यूआई 352 दर्ज किया गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी के काफी करीब है। वहीं, संजय नगर में 288, इंदिरापुरम में 280 और वसुंधरा में 284 एक्यूआई रहा।


अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह के आंकड़े दिखाते हैं कि पीएम10 इस क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषक रहा है। 16 अक्टूबर को पीएम10 का स्तर 307 तक पहुंच गया था, जबकि 15 अक्टूबर को 254 और 14 अक्टूबर को 261 दर्ज किया गया।


नोएडा की हालत भी ज्यादा बेहतर नहीं


नोएडा की हालत भी ज्यादा बेहतर नहीं रही। यहां के सेक्टर-125 में एक्यूआई 337 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। सेक्टर-116 में 269, सेक्टर-1 में 257 और सेक्टर-62 में 218 एक्यूआई रहा।


दिल्ली में भी हालात नाजुक


दिल्ली में भी हालात नाजुक बने हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, आनंद विहार इलाका सबसे प्रदूषित पाया गया, जहां एक्यूआई 365 दर्ज किया गया। यह स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं, वजीरपुर में 333, बवाना में 306 और मुंडका में 283 एक्यूआई रहा। इससे साफ है कि दिल्ली के कई इलाके भी ‘बहुत खराब’ से लेकर ‘गंभीर’ श्रेणी की हवा में लोग सांस ले रहे हैं।


प्रदूषक तत्व हवा में हो रहे जमा


मौसम विभाग और पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि हवा की रफ्तार धीमी होने और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषक तत्व हवा में जमा हो रहे हैं। इस समय हवा की दिशा और गति प्रदूषकों को फैलाने के अनुकूल नहीं है।


नागरिकों के लिए सलाह


विशेषज्ञों ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे सुबह और शाम के समय बाहरी गतिविधियों से बचें, खासकर सांस के मरीज और बुजुर्ग। साथ ही, मास्क पहनने और घर के अंदर एयर प्यूरीफायर के इस्तेमाल की भी सलाह दी जा रही है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
फिट इंडिया: कश्मीर से कन्याकुमारी साइक्लिंग अभियान 31 अक्टूबर से
फिट इंडिया सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर, 2025 से “एकता के लौह पहिये” शीर्षक से दो राष्ट्रव्यापी साइकिलिंग अभियान आयोजित करेगा।
36 views • 44 minutes ago
Ramakant Shukla
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में लगी आग, सरहिंद स्टेशन के पास हुआ हादसा
शनिवार सुबह लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास आग लगने की घटना सामने आई। ट्रेन जैसे ही सरहिंद स्टेशन से निकलकर करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ी, यात्रियों ने एक कोच से धुआं उठते देखा और तुरंत ट्रेन को रोका गया।
24 views • 1 hour ago
Richa Gupta
दीवाली उत्सव शुरू: धनतेरस पर बाजारों में दिखी रौनक
पांच दिवसीय दीपावली उत्सव की शुरुआत धनतेरस से हुई। बाजारों में खरीदारी का जोश दिखा। सोना, चांदी और बर्तन की दुकानों पर भीड़ उमड़ी।
49 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
धनतेरस आज, जानिए कब से शुरू होगा खरीदारी का शुभ मुहूर्त
आज पूरे देश में धनतेरस का पावन पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। भारत में दिवाली के महापर्व की शुरुआत धनतेरस (धनत्रयोदशी) से होती है। इस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इसी दिन समुद्र मंथन से देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं और अपने साथ सुख-समृद्धि लेकर आई थीं। उनके साथ कुबेर देव भी प्रकट हुए थे।
55 views • 3 hours ago
Richa Gupta
एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण: दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा रेड जोन में शामिल
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण एक बार फिर चिंता का सबब बन गया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को भी ज्यादातर हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है।
72 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट स्कैम पर लिया स्वतः संज्ञान; केंद्र, हरियाणा सरकार और CBI को नोटिस जारी
डिजिटल अरेस्ट स्कैम के बढ़ते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने खुद संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार, सीबीआई और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है। यह मामला एक वरिष्ठ दंपति से ठगी की शिकायत के बाद उठाया गया है।
73 views • 21 hours ago
Ramakant Shukla
गुजरात में CM वही, टीम नई,हर्ष सांघवी डिप्टी सीएम बने
गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार देखने को मिला। इस दौरान हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) पद की शपथ ली। वहीं, जितेंद्र वाघाणी और अर्जुन मोढवाडिया ने भी गांधीनगर में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।
96 views • 22 hours ago
Richa Gupta
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025: राजस्थान के 7 शहरों में होगा 5वां संस्करण
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) का पांचवां संस्करण 24 नवंबर से 5 दिसंबर, 2025 तक राजस्थान के सात शहरों में आयोजित किया जाएगा।
90 views • 23 hours ago
Richa Gupta
PM मोदी और केजरीवाल ने CM भगवंत मान को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
90 views • 2025-10-17
Richa Gupta
सीएम रेखा गुप्ता ने कालिंदी कुंज घाट का दौरा, कई साल बाद यमुना घाट पर छठ पूजा संभव
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली के प्रमुख कालिंदी कुंज यमुना घाट का दौरा किया और आगामी छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया।
79 views • 2025-10-17
...