


97वें ऑस्कर अवार्ड्स का आयोजन डॉल्बी थिएटर में धूमधाम से हुआ, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड्स के लिए सितारों की झड़ी लगी। इस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए एड्रियन ब्रॉडी ने जीता। इस समारोह में सीन बेकर ने अपनी फिल्म 'अनोरा' के लिए बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवार्ड जीते। 'अनोरा' और 'द ब्रूटलिस्ट' ने तीन-तीन ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किए, जबकि 'विकेड', 'ड्यून पार्ट 2' और 'एमिलिया पेरेज़' जैसी फिल्मों ने दो-दो अवॉर्ड्स जीते।
भारत की फिल्म
भारत की फिल्म 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन किया गया , लेकिन वह इस बार ऑस्कर नहीं जीत पाई। भारत की फिल्म 'अनुजा' को 97वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नामांकित किया गया था। हालांकि, वह इस बार ऑस्कर नहीं जीत पाई और पुरस्कार 'आई एम नॉट ए रोबोट' को मिला। 'अनुजा' को प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा के को-प्रोडक्शन में बनाया गया था, लेकिन वह अवॉर्ड्स की रेस में पीछे रह गई।