


विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी है। फिल्म लगातार दमदार कमाई कर रही है। साथ ही अपनी तेज रफ्तार के साथ 'छावा' कई फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुकी है। फिल्म पहले ही 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं, अब यह 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की तैयारी में है। आज की कमाई के आंकड़े सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म ने आज कितनी कमाई की।
आज की कमाई
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना द्वारा अभिनीत 'छावा' का आज सिनेमाघरों में दूसरा शुक्रवार था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छावा ने आज अपने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.36 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, ये आंकड़े बीते दिन की कमाई के मुकाबले कम हैं।
फिल्म की कुल कमाई
बीते दिन यानी दूसरे बुधवार को फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का फायदा मिला था। फिल्म ने 13वें दिन 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, आज फिल्म ने अपना दूसरा हफ्ता पूरा कर लिया। दो हफ्ते बाद अब छावा की कुल कमाई 396.61 करोड़ रुपये हो चुकी है।
400 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म
यह फिल्म अब 400 करोड़ी बनने से महज एक कदम दूर है। यदि आज फिल्म की कमाई में और उछाल आता है तो यह अपने 14वें दिन ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह फिल्म कल यानी तीसरे शुक्रवार को 400 करोड़ी बन जाएगी और यह मैडॉक फिल्म्स की दूसरी फिल्म होगी, जो इस क्लब में शामिल होगी। इससे पहले इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'स्त्री 2' इस क्लब में शामिल हो चुकी है।