पहले जैसा क्रेज नहीं रहा हीरोइनों का
बॉलीवुड में हीरोइनों का स्वर्णकाल ’50 से ’90 के दशक तक माना जाता है। इस दौरान एक के बाद एक लोकप्रिय तारिकाएं आती-जाती रहीं। हिंदी फिल्मों में हीरोइनों का अलग ही आकर्षण था। दर्शक इस चार्म के चलते भी फिल्म देखने जाते थे। लेकिन अब वह क्रेज नहीं। दीपिका पादुकोण इस शीर्षकाल की अंतिम कड़ी मानी जाती हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 04 मई 2025
172
0
...

शुरुआती दौर की लोकप्रिय तारिकाओं सुरैया,निम्मी,मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय तक बॉलीवुड में कभी अच्छी हीरोइनों की कमी नहीं रही। मगर कुछ आलोचकों के मुताबिक दीपिका पादुकोण के बाद से इसमें बड़ा ठहराव आ गया। कोई भी हीरोइन आकर बॉलीवुड में बड़ा योगदान नहीं दे पा रही है।

कई दशक का स्वर्णकाल

बॉलीवुड में हीरोइनों का स्वर्णकाल ’50 से ’90 के दशक तक माना जाता है। इस दौरान सुरैया से लेकर निम्मी,मधुबाला,नर्गिस,मीना कुमारी, वैजयंतीमाला, माला सिन्हा,पद्मिनी,वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, रेखा,जीनत अमान,परवीन बॉबी, फिर माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लों, जूही चावला, मनीषा कोइराला, रवीना टंडन आदि तारिकाओं की वजह से बॉलीवुड में हमेशा रौनक रही है। हिंदी और दक्षिण की फिल्मों के जानकार राजगोपाल नांबियार कहते हैं,‘ धीरे-धीरे ही सही, 1990 से बॉलीवुड की रौनक गायब हो रही है। जबकि हिंदी फिल्मों में कभी हीरोइनों का अलग ही आकर्षण होता था। दर्शक इसी चार्म के चलते थियेटर के चक्कर मारते थे।’

किसको भुलाएं, किसे याद रखें

इसी चार्म का नतीजा है कि स्वर्णकाल के हर दौर में तीन-चार हीरोइनों का सम्मोहन रहा। सुरैया,निम्मी,मधुबाला आदि के साथ ही कामिनी कौशल,नर्गिस आदि तारिकाओं का भी जुदा जलवा होता था। जहां सुरैया के रूप लावण्य की बढ़-चढ़कर चर्चा होती थी। वहीं मधुबाला की खूबसूरती सभी को मोहित करती थी। नर्गिस से लेकर कामिनी कौशल तक कई हीरोइन के सौंदर्य का अलग-अलग मोहपाश था। उस दौर में इनकी हर गतिविधि में दर्शकों की रुचि होती थी। याद कीजिए सुरैया-देव की चर्चित प्रेम कहानी। इन दोनों के विवाह की प्रार्थना की जाती थी। हालांकि ताउम्र सुरैया ने विवाह नहीं किया। ऐसे किस्से हर हीरोइन की निजी जिंदगी का हिस्सा होते थे। मगर फैन इसे निजी नहीं रहने देते थे।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Entertainment/Fashion

See all →
Sanjay Purohit
मुंबई में हुए दही हांडी कार्यक्रम में थिरके गोविंदा, बांसुरी लेकर स्टेज पर पहुंचे एक्टर
आज 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व पर दही हांडी कार्यक्रम खास रौनक बिखेरता है। आज मुंबई में एक दही-हांडी कार्यक्रम में अभिनेता गोविंदा भी शामिल हुए।
21 views • 2025-08-16
Richa Gupta
रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, दो दिन में बंपर कमाई
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है।
61 views • 2025-08-16
Sanjay Purohit
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा संग पहुँचीं प्रेमानंद महाराज के दरबार में
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुँचीं। पारंपरिक परिधान में सजे-धजे इस दंपत्ति ने महाराज से आशीर्वाद लिया और संक्षिप्त रूप से धार्मिक प्रवचन में भी हिस्सा लिया।
203 views • 2025-08-15
Sanjay Purohit
श्रीदेवी के जन्मदिन पर संस्कारी बेटी बन जाह्नवी ने निभाया वादा, हाफ साड़ी पहन पहुंचीं तिरुपति
श्रीदेवी अपने हर बर्थडे पर तिरुपति मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया करती थीं। उनके बाद जाह्नवी कपूर इस परंपरा को निभा रही हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी ने खुद से वादा किया था कि वो हर साल तिरुपति जाएंगी।
95 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
तिरंगा कलर के आउटफिट्स से पाएं देशभक्ति का स्टाइलिश एहसास
हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को आप अपने लुक में कुछ नया और देशभक्ति से भरा अंदाज़ जोड़ सकते हैं। तिरंगे के तीन रंग – केसरिया, सफेद और हरा सिर्फ झंडे तक सीमित नहीं हैं। इन रंगों को आप अपने कपड़ों में भी शामिल कर सकते हैं।
43 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक सम्मानित चेहरे और वरिष्ठ अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन 13 अगस्त की रात कोलकाता में उनके घर हुआ। 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
117 views • 2025-08-13
Richa Gupta
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया।
85 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
वैभवी मर्चेंट कौन हैं? 28 साल बाद मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपनी काबिलियत का फिर से लोहा मनवाया है। 28 साल बाद ये सफलता मिली है, जो उनके मेहनत और लगन का बड़ा सबूत है। वैभवी मर्चेंट ने पहली बार 21 साल की उम्र में ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था।
62 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
सोनू सूद का 52वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, बेसहारा बुजुर्गों के लिए बनाएंगे वृद्धाश्रम
बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ रील लाइफ के हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं। अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जो लाखों लोगों के दिल को छू गया।
150 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी बन गई ये लड़की, बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखा स्टनिंग लुक
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय के सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया था। अब एक लड़की ने इस आइकॉनिक लुक को हूबहू कॉपी कर सबको चौंका दिया है।
159 views • 2025-07-30
...