


श्रीदेवी अपने हर बर्थडे पर तिरुपति मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया करती थीं।उनके बाद जाह्नवी कपूर इस परंपरा को निभा रही हैं। श्रीदेवी के निधन केबाद उनकी बेटी ने खुद से वादा किया था कि वो हर साल तिरुपति जाएंगी।श्रीदेवी की 62वें बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर भी बोनी कपूर की लाडलीतिरुपति पहुंचीं। इस दौरान उनकी श्रृद्धा तो दिखी ही। लेकिन पहनावा भी बहुतस्पेशल नजर आया। दरअसल, जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर हाफ साड़ी पहनकरनई और सालों पुरानी फोटोज शेयर की हैं। जिसमें उनके आउटफिट का कलर सेम दिखरहा है।
जाह्नवी के साथ- साथ फोटोज में श्रीदेवी का भी सालों पुराना क्लासी अंदाज देखने के लिए मिला। वहीं, एक्ट्रेस की छोटी बहन खुशी कपूर भी नजर आईं। श्रीदेवी के पूरे परिवार की क्लासी फोटोज देख फैंस का दिल खुश हो गया है।
संस्कारों के साथ स्टाइल में नंबर- 1 हैं जाह्नवी
एक तरफ जाह्नवी का तिरुपति मंदिर जाने वाले अंदाज उनका भक्ति- भाव दिखा गया। तो हसीना का संस्कारी और पारंपरिक पहनावा भी उन्हें सबसे अलग बनाता दिखा। जाह्नवी जब भी तिरुपति जाती हैं, वो हमेशा हाफ साड़ी पहनकर साउथ इंडियन गर्ल बनी नजर आती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस ने पर्पल और ग्रीन कलर की हाफ के साथ चमचमाती जूलरी पहनकर दिलकश अंदाज दिखाया।