रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, दो दिन में बंपर कमाई
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 16 अगस्त 2025
59
0
...

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है। दोनों ही फिल्मों की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही है। हालंकि कुली ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं कुली साल की सभी फिल्मो के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी ओपनर भी बनी है। लेकिन दूसरे दिन वॉर 2 कुली से थोड़े आगे निकलती दिख रही है।


फिल्म कुली कलेक्शन


रजनीकांत की ‘कुली’ साल की मच अवेटेड फिल्म थी। इस एक्शन पैक्ड थ्रिलर में नागार्जुन, श्रुति हासन, पूजा हेगड़े, उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसका क्रेज पीक पर पहुंच गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शक उमड़ पड़े हैं। फिर क्या था ‘कुली’ शानदार शुरुआत करते हुए 65 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। वहीं वर्ल्डवाइड इसने पहले दिन 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया। वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिला और इसी के साथ इसका शुक्रवार का कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है। फिल्म की कमाई की बात करे तो ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया था। खबरों के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने 53.50 करोड़ की कमाई की हैइसी के साथ ‘कुली’ का भारत में दो दिनों का कुल कलेक्शन अब 118.50 करोड़ रुपये हो गया है।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Entertainment/Fashion

See all →
Sanjay Purohit
मुंबई में हुए दही हांडी कार्यक्रम में थिरके गोविंदा, बांसुरी लेकर स्टेज पर पहुंचे एक्टर
आज 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व पर दही हांडी कार्यक्रम खास रौनक बिखेरता है। आज मुंबई में एक दही-हांडी कार्यक्रम में अभिनेता गोविंदा भी शामिल हुए।
17 views • 2025-08-16
Richa Gupta
रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान, दो दिन में बंपर कमाई
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। एक ओर है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और दूसरी ओर है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’। दोनों ही सुपरस्टार की फिल्म के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिला है।
59 views • 2025-08-16
Sanjay Purohit
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा संग पहुँचीं प्रेमानंद महाराज के दरबार में
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ शुक्रवार को संत प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुँचीं। पारंपरिक परिधान में सजे-धजे इस दंपत्ति ने महाराज से आशीर्वाद लिया और संक्षिप्त रूप से धार्मिक प्रवचन में भी हिस्सा लिया।
192 views • 2025-08-15
Sanjay Purohit
श्रीदेवी के जन्मदिन पर संस्कारी बेटी बन जाह्नवी ने निभाया वादा, हाफ साड़ी पहन पहुंचीं तिरुपति
श्रीदेवी अपने हर बर्थडे पर तिरुपति मंदिर जाकर आर्शीवाद लिया करती थीं। उनके बाद जाह्नवी कपूर इस परंपरा को निभा रही हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद उनकी बेटी ने खुद से वादा किया था कि वो हर साल तिरुपति जाएंगी।
94 views • 2025-08-14
Sanjay Purohit
तिरंगा कलर के आउटफिट्स से पाएं देशभक्ति का स्टाइलिश एहसास
हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को आप अपने लुक में कुछ नया और देशभक्ति से भरा अंदाज़ जोड़ सकते हैं। तिरंगे के तीन रंग – केसरिया, सफेद और हरा सिर्फ झंडे तक सीमित नहीं हैं। इन रंगों को आप अपने कपड़ों में भी शामिल कर सकते हैं।
42 views • 2025-08-13
Sanjay Purohit
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के एक सम्मानित चेहरे और वरिष्ठ अभिनेत्री बसंती चटर्जी का निधन 13 अगस्त की रात कोलकाता में उनके घर हुआ। 88 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
116 views • 2025-08-13
Richa Gupta
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में जूरी चेयरमैन और मशहूर फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का ऐलान किया।
84 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
वैभवी मर्चेंट कौन हैं? 28 साल बाद मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने अपना दूसरा नेशनल अवॉर्ड जीतकर अपनी काबिलियत का फिर से लोहा मनवाया है। 28 साल बाद ये सफलता मिली है, जो उनके मेहनत और लगन का बड़ा सबूत है। वैभवी मर्चेंट ने पहली बार 21 साल की उम्र में ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म के गाने ‘ढोली तारो ढोल बाजे’ के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था।
61 views • 2025-08-02
Sanjay Purohit
सोनू सूद का 52वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान, बेसहारा बुजुर्गों के लिए बनाएंगे वृद्धाश्रम
बॉलीवुड एक्टर और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ रील लाइफ के हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ के भी हीरो हैं। अपने 52वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया है, जो लाखों लोगों के दिल को छू गया।
148 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
ऐश्वर्या राय की हूबहू कॉपी बन गई ये लड़की, बनारसी साड़ी और सिंदूर के साथ दिखा स्टनिंग लुक
कान्स 2025 में ऐश्वर्या राय के सफेद बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर हर कोई दंग रह गया था। अब एक लड़की ने इस आइकॉनिक लुक को हूबहू कॉपी कर सबको चौंका दिया है।
158 views • 2025-07-30
...