


पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर जंगल के मासूलनाला क्षेत्र की रेतीली जमीन में दबा बाघिन का शव शनिवार सुबह गश्ती दल को मिला है। बाघ का शव लगभग एक माह पुराना होने का अनुमान है, शरीर का अधिकांश हिस्सा सड़कर खराब हो चुका है। वहीं, मृत बाघिन के चार पंजे और तीन दांत गायब हैं।
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि घटनास्थल और शव परीक्षण में उम्रदराज बाघिन की प्राकृतिक स्वभाविक मौत होना प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है। संभावना है कि बाघिन की मौत के बाद अज्ञात आरोपियों ने कुल्हाड़ी अथवा अन्य किसी धारदार हथियार से बाघिन के चारों पंजे और जबड़े के तीन दांत काटकर शव को सूखे नाले की रेतीली जमीन में दबाकर मौके से फरार हो गए हैं। डाग स्क्वायड और अन्य माध्यमों से अज्ञात आरोपियों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र संचालक ने बाघिन के पंजों को काटने और दांत निकलने वाले आरोपियों के बारे में पुख्ता सूचना देने पर 10 हजार रुपये पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।