


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। इस संबंध में सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वे बिहार में मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपए लागत वाले विकास कार्य राष्ट्र को समर्पित करेंगे अथवा उसकी आधारशिला रखेंगे। इनमें सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क, चार नई अमृत भारत रेलगाड़ियां और सड़क परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनसे लोगों के लिए अवसर के द्वार खुलेंगे।
जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
इसके बाद, पीएम मोदी दोपहर 3 बजे पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। दोनों राज्यों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर देने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी क्रमशः मोतिहारी (बिहार) और दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
बिहार के लिए 7,200 करोड़ रुपये और बंगाल के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी और समग्र बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देना है, साथ ही रोजगार, ग्रामीण आजीविका और डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देना है।
बिहार में कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
रेल और सड़क अवसंरचना: पीएम मोदी समस्तीपुर-बछवारा रेल लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग और दरभंगा-समस्तीपुर दोहरीकरण परियोजना (580 करोड़ रुपये) का हिस्सा दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं ट्रेन संचालन की क्षमता बढ़ाएंगी और देरी को कम करेंगी। साथ ही, पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों की रखरखाव सुविधा, भटनी-छपरा ग्रामीण रेल लाइन (114 किमी) पर स्वचालित सिग्नलिंग, ट्रैक्शन सिस्टम उन्नयन और दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4,080 करोड़ रुपये) का शिलान्यास करेंगे, जो उत्तरी बिहार और देश के अन्य हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।
सड़क परियोजनाएं: पीएम मोदी एनएच-319 के आरा बाइपास के चार-लेन निर्माण और आरा-मोहनिया से पटना-बक्सर को जोड़ने वाली एनएच-319 की पररिया-मोहनिया खंड (820 करोड़ रुपये) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, एनएच-333सी के सरवन-चकाई खंड (2-लेन) का उद्घाटन बिहार और झारखंड के बीच माल और लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगा।