मध्य प्रदेश में 14 नवंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह 2025, जानिए कार्यक्रम की खास बातें
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 14 से 20 नवम्बर राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 2 hours ago
50
0
...

सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 14 से 20 नवम्बर राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री सारंग ने कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


सप्ताह की थीम “आत्मनिर्भर भारत के माध्यम के रूप में सहकारिता”


बैठक में बताया गया कि इस वर्ष राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह की थीम “आत्मनिर्भर भारत के माध्यम के रूप में सहकारिता” निर्धारित की गई है। यह विषय आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में सहकारी समितियों की भूमिका को रेखांकित करता है। विशेष रूप से कृषि, ग्रामीण ऋण, सूक्ष्म-उद्यम, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादन जैसे क्षेत्रों में सहकारिता की भूमिका न केवल आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समावेशी एवं सतत विकास का भी आधार बन रही है।


सप्ताह के दौरान होंगे जन-जागरण कार्यक्रम


मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सहकारिता सप्ताह के दौरान ऐसे जन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जायें, जिनसे आम नागरिकों में सहकारिता के प्रति रुचि और जुड़ाव बढ़े। यह आवश्यक है कि सहकारिता आंदोलन की पहुँच गाँव-गाँव और शहर-शहर तक हो, जिससे “सहकार से समृद्धि” का भाव हर व्यक्ति के जीवन में उतर सके।


विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श


मंत्री श्री सारंग ने निर्देश दिए कि नागरिक बैंकों को मुख्यधारा में लाने के प्रयासों पर विशेष ध्यान दिया जाये और इस दिशा में महाराष्ट्र के विशेषज्ञों के साथ एक विशेष विचार-विमर्श सत्र आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया जाये, जहाँ स्थानीय उत्पादकों और उपभोक्ताओं को सीधे जोड़ा जा सके। साथ ही प्रदेश में होने वाली स्वदेशी केन्द्रित नवाचार आधारित प्रदर्शनी को विशेष महत्व दिया जायेगा, जिसमें आत्मनिर्भरता और स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देने वाले विचारों और नवाचारों को प्रमुखता दी जायेगी।


विशेष संवाद ‘सहकारिता मंथन’


मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम ‘सहकारिता मंथन’ के रूप में आयोजित किया जाये, जिसमें विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा एवं समस्या-समाधान के ठोस प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने उपार्जन और खाद वितरण व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और सरलीकृत करने के लिये उपयोगी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। बैठक में आयुक्त एवं पंजीयक सहकारिता श्री मनोज पुष्प, प्रबंध संचालक उपभोक्ता संघ श्री ऋतुराज रंजन, प्रबंध संचालक बीज संघ श्री महेन्द्र दीक्षित सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह प्रतिवर्ष 14 से 20 नवम्बर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस सप्ताह के दौरान सहकारी समितियों के योगदान को रेखांकित किया जाता है। उनकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है और सहकारिता आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विचार-विमर्श एवं संवाद के कार्यक्रम किये जाते हैं। इस वर्ष का आयोजन “आत्मनिर्भर भारत” की भावना को सशक्त करने और सहकारिता को विकास की मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगा।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Richa Gupta
मध्य प्रदेश में 14 नवंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह 2025, जानिए कार्यक्रम की खास बातें
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को मंत्रालय में सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी 14 से 20 नवम्बर राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह तथा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।
50 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड, पश्चिमी इलाकों में गिरा तापमान, आज से पूर्वी क्षेत्र में भी दिखेगा असर
उत्तर से आ रही हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने लगा है। इसका असर प्रदेश के तापमान पर साफ नजर आने लगा है। मौसम शुष्क रहने के चलते गुरुवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
60 views • 2 hours ago
Richa Gupta
राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 2025: आज से भोपाल में होगा रोमांचक आगाज़
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय हॉकी 17 वर्ष बालक-बालिका एवं बेसबाल 14 एवं 19 वर्ष बालक-बालिका प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 11 नवंबर 2025 तक भोपाल में किया जा रहा है।
60 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री नायडू 10 नवम्बर को करेंगे रवाना
विन्ध्यवासियों के लिये इंतजार की घड़ी समाप्त हो रही है। रीवा, विन्ध्य एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को वायु सेवा का नियमित लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान 10 नवम्बर को रीवा एयरपोर्ट से रवाना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू एलायंस एयर के एटीआर 72 को दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिये रवाना करेंगे।
55 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 877 नव-चयनित शासकीय सेवकों को प्रदान करेंगे नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 नवम्बर को 11.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में वन एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग के कुल 877 अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति एवं पदस्थापना आदेश प्रदान करेंगे। इसमें वन विभाग के 543 नव-नियुक्त शासकीय सेवक (वनरक्षक एवं वन क्षेत्रपाल) और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के 334 नव-नियुक्त शासकीय सेवक (विशेषज्ञों एवं नर्सिंग ऑफिसर) शामिल हैं।
67 views • 2 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे वंदे मातरम् 150वां स्मरणोत्सव का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर शौर्य स्मारक में शुक्रवार 7 नवंबर सुबह 8:30 बजे ‘’वंदे मातरम् 150वां स्मरणोत्सव’’ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर शौर्य स्मारक से मैराथन का आयोजन प्रात: 8:30 तक किया जायेगा। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निशुल्क रहेगा।
73 views • 4 hours ago
Richa Gupta
मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस का रिजल्ट जारी: यश घनघोरिया को मिले सबसे ज्यादा वोट
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इस चुनाव में प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष पदों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
86 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
मस्तक पर चन्द्र लगाकर सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में दिए त्रिनेत्र स्वरूप में दर्शन
श्री महाकालेश्वर मंदिर मे अगहन माह कृष्ण पक्ष की प्रथमा तिथि पर आज गुरुवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। उसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया।
105 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
80% लोगों को 'साइलेंट डिप्रेशन' दे रहा फोन, डॉक्टरों की शोध में हुआ बड़ा खुलासा
अंतरराष्ट्रीय मनोस्वास्थ्य एवं व्यसन सम्मेलन में महापौर ने मोबाइल की लत को नया खतरा बताया। एक शोध के अनुसार, 73% लोग मोबाइल की लत के शिकार हैं, जिससे 80% में 'साइलेंट डिप्रेशन' और नींद की समस्याएं बढ़ रही हैं।
33 views • 20 hours ago
Sanjay Purohit
MP समेत देशभर में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स की हड़ताल
प्रदेश समेत देशभर में एलपीजी गैस वितरकों ने आज से बड़े पैमाने पर हड़ताल शुरू कर दी है। सेवा शुल्क को 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए करने की मांग को लेकर करीब 26 हजार वितरक आंदोलन पर उतर आए हैं।
31 views • 20 hours ago
...