दंतेवाड़ा में 3 इनामी नक्सली सहित 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान 'लोन वर्राटू' (घर वापस आइए) और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के प्रभाव से तीन इनामी नक्सलियों सहित कुल 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण सात अप्रैल को दंतेवाड़ा के डीआरजी कार्यालय में हुआ।


Ramakant Shukla
Created AT: 9 hours ago
24
0

दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान 'लोन वर्राटू' (घर वापस आइए) और राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के प्रभाव से तीन इनामी नक्सलियों सहित कुल 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह आत्मसमर्पण सात अप्रैल को दंतेवाड़ा के डीआरजी कार्यालय में हुआ।
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ द्वारा लगातार संपर्क, संवाद और सरकार की पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 224 इनामी सहित कुल 953 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है
पुनर्वास नीति के तहत सहायता
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा, उन्हें स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम