मध्यप्रदेश के आधे से ज्यादा इलाकों में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर कम नहीं हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी बुधवार, 14 मई को प्रदेश के 22 जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने सकती हैं। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में आधे से ज्यादा जिलों में पारा बढ़ने से गर्मी में इजाफा हुआ है।
अगले 3 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में छतरपुर का खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि सतना में पारा 40.7 डिग्री, रीवा में 40.5 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 40.2 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन में रात का पारा सबसे कम रहा। यहां 22.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटों में इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश हुई। इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, जबलपुर संभागों में दिन-रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं देखा गया।