8 साल बाद चीन की सरकार ने सेना के भीतर 5 बड़े बदलाव किए हैं. यह बदलाव ऐसे वक्त में किया गया है, जब चीन आर्मी के भीतर भ्रष्टाचार को लेकर उथल-पुथल मची है. बदलाव को लेकर जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि आने वाले वक्त में इन फेरबदल से चीन की आर्मी और शक्तिशाली होगी. सेना में अनुशासन बनाए रखने के लिए ये बदलाव किए गए हैं. 2017 में आखिरी बार चीनी सेना के भीतर बड़े बदलाव किए गए थे. उस वक्त 3 लाख सैनिकों को नौकरी से हटाया गया था. हालांकि, इस बार बदलाव में कितने लोगों को हटाया जाएगा, इसकी कोई आधिकारिक संख्या नहीं आई है.
कौन-कौन से 5 बड़े बदलाव हुए हैं?
1. नकली युद्ध को लेकर नकेल कसा गया है. इसका अर्थ है कि चीन की सेना अब झूठ का डंका नहीं पिटेगी. सेना से कहा गया है कि जमीन पर ही काम कीजिए. झूठ में यह नहीं बताइए कि हम कितने बड़े हैं. जो सच है, वही बताने के लिए चीन आर्मी से कहा गया है.
2. सेना के भीतर राजनीतिक टिप्पणी कोई भी अधिकारी नहीं कर सकेंगे. ऐसा करना अनुशासन के खिलाफ माना जाएगा. जांच होने के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसे प्राथमिकता से लेने के लिए सभी अधिकारियों से कहा गया है.
3. चीन सेना के अधिकारी अनाधिकृत भोजन कहीं पर नहीं कर सकेंगे. ज्यादा शराब पीने पर भी बैन लगाने की तैयारी है. सेना के भीतर जो खरीद-फरोख्त होती है, उसे रोकने के लिए यह फैसला किया गया है.
4. वफादारों को तरजीह दी जाएगी. चीन की सेना यह तय करेगी कि जो नियुक्ति हो, वो टिकाऊ और कम लागत की हो. चीन को सेना की सैलरी और संसाधन पर काफी खर्च करना पड़ रहा है. इससे छुटकारा पाने के लिए ये बदलाव किए गए हैं.
5. अधिकारियों की ज्यादती पर अंकुश लगाने से संबंधित बदलाव किए गए हैं. अधिकारी अब अपने मनोरंजन पर ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे. बजट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. इमेज मेकिंग पर सेना के बड़े अधिकारी ज्यादा फोकस करेंगे.