राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही संचालित होंगे।
यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा।इससे पहले इंदौर, छिंदवाड़ा और सागर में भी ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया जा चुका है।
इंदौर में अब 9 बजे से लगेंगे स्कूल
इंदौर में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच कलेक्टरने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी किया है।
अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद ही शुरू होंगे।कलेक्टर का कहना है कि बच्चों को कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं से बचाने के लिए यह निर्णय तुरंत प्रभाव से लिया गया है।
शहर में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान गिर रहा है और सुबह धुंध व ठंडी हवाओं के कारण बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचने में कठिनाई हो रही थी। पैरेंट्स ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
सागर में 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल
इंदौर के बाद अब सागर जिले में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिया है कि कोई भी स्कूल सुबह 8:30 बजे से पहले न लगाया जाए।
छिंदवाड़ा में भी बदला स्कूल टाइम
छिंदवाड़ा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने रविवार, 16 नवंबर की शाम सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया था।अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी सभी संस्थानों पर लागू होगा।