यूपी समेत छह राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला
चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बढ़ा दी है। आयोग ने यह फैसला राज्यों में प्राप्त आवेदनों की संख्या और तकनीकी व प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
Ramakant Shukla
Created AT: 11 hours ago
87
0
चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (ECI) ने विशेष मतदाता सूची संशोधन अभियान (SIR) 2026 के तहत दावे और आपत्तियां जमा करने की अंतिम तारीख छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बढ़ा दी है। आयोग ने यह फैसला राज्यों में प्राप्त आवेदनों की संख्या और तकनीकी व प्रशासनिक कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है।
तमिलनाडु और गुजरात में SIR फॉर्म जमा करने की पहले अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2025 (रविवार) थी, जिसे बढ़ाकर अब 19 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। इससे दोनों राज्यों के हितधारकों को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने और जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में SIR की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2025 से बढ़ाकर 23 दिसंबर 2025 कर दी गई है।
यूपी में अब 31 दिसंबर अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश में SIR फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम