सुनीता विलियम्स का स्पेस में ‘महारिकॉर्ड’, मुश्किलों के बावजूद 62 घंटे 6 मिनट वॉक कर रचा इतिहास
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने 62 घंटे 6 मिनट तक अंतरिक्ष में स्पेसवॉक कर महिला अंतरिक्ष यात्रियों में नया रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन का 60 घंटे 21 मिनट का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है.
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 फरवरी 2025
60
0
...

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. उन्होंने अंतरिक्ष में अब तक की सबसे लंबी स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नासा के अनुसार, विलियम्स ने 62 घंटे और 6 मिनट तक अंतरिक्ष में स्पेसवॉक की. इससे वह किसी भी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा किए गए कुल स्पेसवॉक समय के मामले में शीर्ष पर पहुंच गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन के नाम था, जिन्होंने 60 घंटे और 21 मिनट तक स्पेसवॉक किया था. विलियम्स का नाम अब नासा की ऑल टाइम लिस्ट में चौथे नंबर पर दर्ज हो चुका है.

8 दिनों का मिशन कैसे इतना बढ़ गया?

दोनों ने खराब हो चुके रेडियो संचार हार्डवेयर को हटाने के साथ-साथ वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए जरूरी नमूने भी एकत्र किए. इन नमूनों की स्टडी की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि आईएसएस के बाहरी हिस्से में सूक्ष्मजीवों की मौजूदगी कितनी है.

उनका यह मिशन केवल आठ दिनों के लिए निर्धारित था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें अंतरिक्ष में लंबा समय बिताना पड़ा. स्टारलाइनर में हीलियम रिसाव और थ्रस्टर की खराबी जैसी समस्याएं सामने आईं, जिससे यह यान वापसी के लिए असुरक्षित हो गया. अब नासा की योजना है कि मार्च के अंत तक स्पेसएक्स के यान के जरिए इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाया जाए.

आपदा को बनाया अवसर

तकनीकी चुनौतियों के बावजूद, विलियम्स और विल्मोर ने अपने वैज्ञानिक काम जारी रखे हैं. नासा और अंतरिक्ष विज्ञान जगत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि लंबे समय तक स्पेसवॉक करने से न केवल तकनीकी समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है, बल्कि यह भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों, खासकर चंद्रमा और मंगल पर जाने वाले मिशनों के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Tech Auto

See all →
Sanjay Purohit
ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल 7.81 लाख सिम कार्ड, 2 लाख मोबाइल ब्लॉ्क
सरकार ने फरवरी तक 7.81 लाख सिम कार्ड और 2 लाख 8 हजार 469 IMEI ब्लॉक किए हैं, उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। I4C ने 3,962 स्काइप आईडी और 83 हजार 668 वॉट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक किया है।
27 views • 16 hours ago
Richa Gupta
वॉट्सएप कराएगा iOS यूजर्स के मजे, देगा Instagram वाला फीचर
वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता है। ऐसे ही कई फीचर्स पर प्लेटफॉर्म टेस्टिंग कर रहा है। वॉट्सएप ने iOS यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है।
57 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
चीन का दबदबा होगा खत्म? स्वदेशी मोबाइल चिप पर काम शुरू
भारत की तरफ से मोबाइल चिप बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए भारत सरकार के 2 डिपार्टमेंट साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अभी तक इस मार्केट में विदेशी कंपनियों का एक-तरफा राज था।
131 views • 2025-03-24
Richa Gupta
अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब के नोटिफिकेशन नहीं करेंगे परेशान, इन टॉगल को कर सकेंगे कंट्रोल
कई बार सोते टाइम या काम में बिजी होने के टाइम पर नोटिफिकेशन खूब परेशान करती हैं। कई बार तो मूवी देखने या गाना सुनने के टाइम पर भी नोटिफिकेशन्स की भरमार लगी रहती है।
27 views • 2025-03-23
Sanjay Purohit
वो 10 मिनट जब टूट गया था सुनीता विलियम्स से संपर्क, आग के गोले जैसा तब्दील हुआ कैप्सूल
अपनी 17 घंटे की यात्रा में एक ऐसे पड़ाव पर पहुंचा जहां सब कुछ अनिश्चित हो गया। यह वो 10 मिनट थे, जब कैप्सूल से संपर्क टूट गया, और यह आग के गोले जैसा तब्दील हो गया। लेकिन फिर, विज्ञान, तकनीक और मानवीय संकल्प की ताकत ने एक बार फिर चमत्कार कर दिखाया।
95 views • 2025-03-19
Sanjay Purohit
सुनीता विलियम्स हुई 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती के लिए रवाना, करीब 17 घंटे का सफर तय करके लौटेंगी घर
सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई थीं। धरती पर सभी लोग उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे। अब जल्द ही भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट की धरती पर वापसी होने वाली है, क्योंकि सुनीता अंतरिक्ष से धरती के लिए रवाना हो गई हैं।
257 views • 2025-03-18
payal trivedi
गूगल क्रोम यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी: डेटा चोरी और हैकिंग का खतरा बढ़ा
भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी में बताया गया है कि गूगल क्रोम में कई बग्स पाए गए हैं, जो हैकर्स को यूजर्स के डेटा को चोरी करने और उनके सिस्टम को हैक करने का मौका दे सकते हैं।
140 views • 2025-03-17
Sanjay Purohit
नए तरीके अपना रहे साइबर अपराधी, बिना OTP बताए हैक कर रहे बैंक अकाउंट
साइबर अपराधियों ने अब पैसे चुराने के लिए नई तरकीबें इजाद की हैं। उन्हें अब न तो OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत है और न ही ATM PIN की। वे बस ऐसे मैसेज भेजते हैं जो बैंक से आए हुए लगते हैं। इसमें फर्जी लिंक होते हैं। जैसे ही कोई उस लिंक पर क्लिक करता है, उसके अकाउंट से पैसे चोरी हो जाते हैं।
175 views • 2025-03-17
Sanjay Purohit
पृथ्वी पर जल्द होगी सुनीता विलियम्स और विल्मोर की वापसी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री 19 मार्च से पहले अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो जाएंगे। नासा-स्पेसएक्स क्रू-10 को अब 14 मार्च को शाम 7.03 बजे से पहले लॉन्च कर देगा। अगर यह लॉन्च सफल रहता है तो सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की धरती पर वापसी हो सकेगी।
42 views • 2025-03-14
Sanjay Purohit
अंतरिक्ष से लौटकर भी धरती पर कदम रखना सुनीता विलियम्स के लिए होगा मुश्किल, नहीं जा पाएंगी घर
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और साथी बुच विलमोर इस समय अंतरिक्ष में फंसे हुए है. हालांकि, वो दोनों 19 या 20 मार्च को धरती पर वापस लौटने वाले हैं, लेकिन 9 महीने से अधिक समय स्पेस में गुजारने के बाद उनके लिए धरती पर लौटकर सामान्य जिंदगी जीना आसान नहीं होगा.
53 views • 2025-03-12
...