गर्मी की तपिश में जीवन अनुकूल बनाने की जरूरत
दुनियाभर के लिए इस साल में गर्मी गंभीर चुनौती बनने वाली है। ऐसा मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं। इस बार देश में कई राज्यों का तापमान अभी से करीब 40 डिग्री है। इससे मुकाबले को रणनीति में शहरों की हीट प्रोफाइलिंग शामिल करना बहुत ज़रूरी है जिनमें भीषण ताप वाले क्षेत्र यानी अर्बन हीट आइलैंड्स बढ़ते जा रहे हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 04 मई 2025
21
0
...

समूचे संसार में गरमी कहर ढहा रही है। तमाम देश इससे निपटने के बहुविध उपाय कर रहे हैं और उनको आंशिक सफलता भी मिलनी शुरू हो चुकी है। अपने देश में इससे निजात पाने के लिये जो रणनीति बननी है, उसके लिये शहरों की हीट प्रोफाइलिंग बहुत ज़रूरी है। यह कार्य कठिन है,लेकिन अच्छी बात यह है कि शासन के स्तर पर इसका शुभारंभ कर दिया गया है।

गर्मी के प्रकोप को लेकर अनुमान

इस बार देश में गर्मी का प्रकोप घातक होने के अनुमान हैं, दर्जनभर राज्यों का तापमान अभी से ही 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। आगे पारा पचास पार होगा और हीटवेव के दिन दोगुने। अगले दस वर्षों में गर्मी हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है। यह सब मौसम विभाग बता चुका है।

अरबन हीट आइलैंड्स में बढ़ोतरी

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा कि विगत चार दशक में हीट वेव से मरने वालों की संख्या में 62 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और जान के अलावा माल का नुकसान भी दसियों गुना बढ़ा है। इसके जिम्मेदार हैं भीषण ताप वाले “अरबन हीट आइलैंड्स की संख्या में साल दर साल होने वाली बढ़ोतरी।

मुकाबले की रणनीति हीट प्रोफाइलिंग से

इस चिंताजनक परिदृश्य से निपटना फिलहाल कठिन लगता है परंतु यदि हमारे पास इसके खिलाफ सुविचारित, प्रभावी रणनीति हो तो यह किंचित आसान हो। इसके लिये किसी भी प्रकार की रणनीति निर्माण का आधार और उसकी पहली शर्त है, शहरों और उसके सभी क्षेत्रों की व्यापक “हीट प्रोफाइलिंग” जिससे अरबन हीट आइलैंड बनने के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सके। आशंकित खतरे से बचा जा सके।

एक ही शहर में तापमान के रेंज

साल 2020 में, हीट मैपिंग परियोजना के तहत ह्यूस्टन की हैरिस काउंटी के सबसे गर्म और ठंडे स्थान के बीच 17 डिग्री का अंतर था। इसी तरह न्यूयॉर्क के साउथ ब्रोंक्स में एक ही दिन रात के तापमान में वहां के सेंट्रल पार्क से 20 से 22 डिग्री का अंतर था। अब ऐसे उदाहरण भारत के तमाम शहरों में भी हैं। जब यह बताया जाता है कि किसी शहर विशेष का औसत अधिकतम सामान्य तापमान आज के दिन 39 डिग्री है तो उसी समय उसी शहर के किसी क्षेत्र का तापमान 48 डिग्री तो किसी इलाके का 35 डिग्री भी हो सकता है। अगर गर्मियों के समय में शहरों के विभिन्न हिस्सों की लगातार” हीट प्रोफाइलिंग” की जाए तो यह साफ हो जायेगा कि विभिन्न शहरों में कहां-कहां ऐसी स्थिति आती है कि वह बाकी शहर से बेहद असामान्य तापमान प्रदर्शित करता है। संबंधित क्षेत्र तेज हरारत दिखाने की इस हरकत के चलते कब और कितनी बार “अरबन हीट आइलैंड” अथवा शहरी उष्मा द्वीप बन जाता है।

हीट प्रोफाइल व अरबन हीट आईलैंड की कांसेप्ट

यहां किसी इलाके की हीट प्रोफाइल का मतलब है किसी क्षेत्र के तापमान में समय सापेक्ष बदलाव का पैटर्न या विवरण तथा “अरबन हीट आईलैंड” का अर्थ है शहरों का वह खास हिस्सा जो अपने आसपास अथवा नजदीकी ग्रामीण इलाकों की तुलना में अमूमन बहुत ज्यादा गर्म रहता है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Lifestyle

See all →
Sanjay Purohit
गर्मी की तपिश में जीवन अनुकूल बनाने की जरूरत
दुनियाभर के लिए इस साल में गर्मी गंभीर चुनौती बनने वाली है। ऐसा मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं। इस बार देश में कई राज्यों का तापमान अभी से करीब 40 डिग्री है। इससे मुकाबले को रणनीति में शहरों की हीट प्रोफाइलिंग शामिल करना बहुत ज़रूरी है जिनमें भीषण ताप वाले क्षेत्र यानी अर्बन हीट आइलैंड्स बढ़ते जा रहे हैं।
21 views • 2025-05-04
Richa Gupta
पूरी रात AC में सोने से बचें, वरना होंगे ये 5 नुकसान
गर्मी का मौसम आते ही अधिकतर घरों में लोग रात के समय AC में सोना पसंद करते हैं। आराम और सुकून भरी नींद के लिए कुछ लोग पूरी रात एसी में सोते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके कारण आपका शरीर बीमारियों का घर बन सकता है।
28 views • 2025-05-03
Richa Gupta
गर्मियों में Morning Walk पर जाने से पहले न करें ये 5 गलतियां
मॉर्निंग वॉक सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। यह न सिर्फ वजन कम करने में मदद करती है, बल्कि दिल की सेहत, मानसिक शांति और पूरे दिन की एनर्जी को भी बढ़ाती है।
32 views • 2025-04-29
payal trivedi
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए 5 नेचुरल चीजें, चमक उठेगा चेहरा
गर्मियों का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है, खासकर त्वचा की देखभाल के मामले में। तेज धूप, पसीना और त्वचा की समस्याएं जैसे कि सनबर्न, एक्ने और रूखापन आम हो जाते हैं।
70 views • 2025-04-28
Sanjay Purohit
क्या तेज़ गर्मी बना रही है आपको समर सेड, कैसे गर्मी डालती है दिमाग पर असर
तेज़ गर्मी का असर सिर्फ शरीर पर ही नहीं, दिमाग पर भी पड़ता है। अगर आपको भी इस मौसम में चिड़चिड़ापन, थकान या मन का उदास रहना महसूस हो रहा है, तो यह सामान्य है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसके पीछे दिमाग में होने वाले कुछ खास बदलाव ज़िम्मेदार हैं।
71 views • 2025-04-28
Richa Gupta
गर्मियों में करें लौकी का सेवन, डिहाइड्रेशन समेत कई समस्याओं से बचाएगी
लौकी, जिसे कई क्षेत्रों में घिया, दूधी या सुरा कदू के नाम से भी जाना जाता है। यह भारतीय रसोई में पकाई जाने वाली एक सामान्य और महत्वपूर्ण सब्जी है।
73 views • 2025-04-26
payal trivedi
तरबूज का छिलका: चेहरे की खोई हुई चमक को वापस पाने का आसान तरीका
गर्मियों में धूल और पसीने के कारण हमारी त्वचा डल और बेजान हो जाती है। चिलचिलाती धूप स्किन को न सिर्फ थका देती है, बल्कि उसकी चमक भी छीन लेती है। ऐसे में लोग कई तरह के उपाय करते हैं ताकि वे इस समस्या से निजात पा सकें।
85 views • 2025-04-26
payal trivedi
गर्मियों में हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या से कैसे बचे?
गर्मियों का मौसम अपने साथ कई त्वचा संबंधी समस्याएं लेकर आता है, जिनमें से एक है हाइपरपिग्मेंटेशन। यह समस्या तब होती है जब त्वचा का कुछ हिस्सा सामान्य से ज्यादा डार्क दिखने लगता है।
88 views • 2025-04-23
Richa Gupta
डेली सुबह अपनाएं ये 5 अच्‍छी आदतें, शरीर से दूर हो जाएगी Vitamin-D की कमी
आज के समय में सेहतमंद रहना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इन द‍िनों लोगों में व‍िटाम‍िन डी की कमी ज्‍यादा देखने को म‍िलती है। लोग धूप में नि‍कलना ही नहीं चाहते हैं।
83 views • 2025-04-21
Richa Gupta
गर्मियों में बेल खाने के होते हैं कई फायदे, पेट से लेकर स्किन को रखता है हेल्दी
गर्मियों की चिलचिलाती धूप शरीर के तापमान को बढ़ा रही है और ऐसे में शरीर को हाइड्रेशन, ठंडक और नेचुरल पोषण की जरूरत होती है।
50 views • 2025-04-19
...