


समूचे संसार में गरमी कहर ढहा रही है। तमाम देश इससे निपटने के बहुविध उपाय कर रहे हैं और उनको आंशिक सफलता भी मिलनी शुरू हो चुकी है। अपने देश में इससे निजात पाने के लिये जो रणनीति बननी है, उसके लिये शहरों की हीट प्रोफाइलिंग बहुत ज़रूरी है। यह कार्य कठिन है,लेकिन अच्छी बात यह है कि शासन के स्तर पर इसका शुभारंभ कर दिया गया है।
गर्मी के प्रकोप को लेकर अनुमान
इस बार देश में गर्मी का प्रकोप घातक होने के अनुमान हैं, दर्जनभर राज्यों का तापमान अभी से ही 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। आगे पारा पचास पार होगा और हीटवेव के दिन दोगुने। अगले दस वर्षों में गर्मी हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती बनने वाली है। यह सब मौसम विभाग बता चुका है।
अरबन हीट आइलैंड्स में बढ़ोतरी
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने कहा कि विगत चार दशक में हीट वेव से मरने वालों की संख्या में 62 फीसद की बढ़ोतरी हुई है और जान के अलावा माल का नुकसान भी दसियों गुना बढ़ा है। इसके जिम्मेदार हैं भीषण ताप वाले “अरबन हीट आइलैंड्स की संख्या में साल दर साल होने वाली बढ़ोतरी।
मुकाबले की रणनीति हीट प्रोफाइलिंग से
इस चिंताजनक परिदृश्य से निपटना फिलहाल कठिन लगता है परंतु यदि हमारे पास इसके खिलाफ सुविचारित, प्रभावी रणनीति हो तो यह किंचित आसान हो। इसके लिये किसी भी प्रकार की रणनीति निर्माण का आधार और उसकी पहली शर्त है, शहरों और उसके सभी क्षेत्रों की व्यापक “हीट प्रोफाइलिंग” जिससे अरबन हीट आइलैंड बनने के बारे में पूर्वानुमान लगाया जा सके। आशंकित खतरे से बचा जा सके।
एक ही शहर में तापमान के रेंज
साल 2020 में, हीट मैपिंग परियोजना के तहत ह्यूस्टन की हैरिस काउंटी के सबसे गर्म और ठंडे स्थान के बीच 17 डिग्री का अंतर था। इसी तरह न्यूयॉर्क के साउथ ब्रोंक्स में एक ही दिन रात के तापमान में वहां के सेंट्रल पार्क से 20 से 22 डिग्री का अंतर था। अब ऐसे उदाहरण भारत के तमाम शहरों में भी हैं। जब यह बताया जाता है कि किसी शहर विशेष का औसत अधिकतम सामान्य तापमान आज के दिन 39 डिग्री है तो उसी समय उसी शहर के किसी क्षेत्र का तापमान 48 डिग्री तो किसी इलाके का 35 डिग्री भी हो सकता है। अगर गर्मियों के समय में शहरों के विभिन्न हिस्सों की लगातार” हीट प्रोफाइलिंग” की जाए तो यह साफ हो जायेगा कि विभिन्न शहरों में कहां-कहां ऐसी स्थिति आती है कि वह बाकी शहर से बेहद असामान्य तापमान प्रदर्शित करता है। संबंधित क्षेत्र तेज हरारत दिखाने की इस हरकत के चलते कब और कितनी बार “अरबन हीट आइलैंड” अथवा शहरी उष्मा द्वीप बन जाता है।
हीट प्रोफाइल व अरबन हीट आईलैंड की कांसेप्ट
यहां किसी इलाके की हीट प्रोफाइल का मतलब है किसी क्षेत्र के तापमान में समय सापेक्ष बदलाव का पैटर्न या विवरण तथा “अरबन हीट आईलैंड” का अर्थ है शहरों का वह खास हिस्सा जो अपने आसपास अथवा नजदीकी ग्रामीण इलाकों की तुलना में अमूमन बहुत ज्यादा गर्म रहता है।