


तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक्टर विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। वहीं, 51 से ज्यादा लोग आईसीयू में भर्ती हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति दी गई थी, लेकिन 1.2 लाख स्क्वायर फीट के मैदान में करीब 50 हजार लोग इकट्ठा हो गए। इस बीच, विजय करीब 6 घंटे की देरी से पहुंचे। रैली के दौरान उन्हें बताया गया कि एक 9 साल की बच्ची लापता है। विजय ने मंच से बच्ची को ढूंढने की अपील की, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री स्टालिन ने देर रात हाईलेवल बैठक की और तुरंत करूर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की।