


छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी वहीं शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही है। ऐसे ही आज गुरुवार की शाम राजधानी रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश भी हुई है।
रायपुर में शेड गिरने से गाड़ियां दबी
अचानक तेज हवा चलने से कई जगह के पेड़ टूटकर गिर गए, तो कहीं होर्डिंग्स गिरे। करीब 50-60 किमी की रफ्तार से हवाएं चली। इसका नजारा शहर अंदर में देखने को मिला। देवेंद्र नगर में सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इस दौरान कई कार नीचे दब गई। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाया गया।
कई जगहों के पेड़ भी टूटकर सड़कों में गिर गए। कई घरों के टीन शेड भी हवा में उड़ गए। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में तेज हवा और बारिश के आसार हैं।