डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25% टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
"डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जो 01 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यह कदम व्यापार संतुलन सुधारने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।"
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 08 जुलाई 2025
171
0
...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को घोषणा की है कि 01 अगस्त 2025 से जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जाएगा। यह फैसला व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के बाद सामने आया है, जिसमें कहा गया कि यह कदम दोनों देशों की “अनुचित व्यापार नीतियों” और अमेरिका के साथ उनके लगातार व्यापार घाटे को संतुलित करने के लिए लिया गया है।


ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किए पत्र


राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा किए गए पत्रों में जापानी प्रधानमंत्री इशिबा शिगेरू और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को नए टैरिफ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इन देशों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाए, तो जितना प्रतिशत वे बढ़ाएंगे, उतना ही अतिरिक्त शुल्क अमेरिका अपने 25% टैरिफ पर जोड़ देगा।


ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी वित्तीय बाजारों में हलचल


ट्रंप की इस घोषणा के बाद अमेरिकी वित्तीय बाजारों में हलचल देखी गई। अमेरिकी शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज हुई। इससे जहां डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 447 अंक (1%) गिरा। वहीं, एस एंड पी 500 में 0.8% की गिरावट तथा नैस्डैक कंपोजिट में 0.9% की गिरावट दर्ज की गई।


राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भेजे गए पत्रों में स्पष्ट किया गया है कि यह 25% टैरिफ सेक्टर-विशेष शुल्कों से अलग है। उन्होंने “ट्रांसशिपमेंट” (मध्यवर्ती देशों के जरिये वस्तुओं को भेजने की प्रक्रिया) के जरिए टैरिफ से बचने की किसी भी कोशिश पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।


राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से अमेरिका के व्यापार घाटे को लेकर मुखर


राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से अमेरिका के व्यापार घाटे को लेकर मुखर रहे हैं। वर्ष 2024 में अमेरिका का जापान के साथ $68.5 अरब डॉलर और दक्षिण कोरिया के साथ $66 अरब डॉलर का व्यापार घाटा दर्ज किया गया। ट्रंप का मानना है कि यह घाटा इन देशों द्वारा अमेरिका के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार का प्रमाण है।


हालांकि ट्रंप ने संकेत दिया कि यदि दोनों देश अपने टैरिफ और गैर-टैरिफ व्यापार बाधाएं समाप्त करते हैं, तो अमेरिका इस निर्णय में “संभावित रूप से बदलाव” कर सकता है। उनके पत्र में लिखा गया है, “ये टैरिफ हमारे द्विपक्षीय संबंधों के अनुसार ऊपर-नीचे हो सकते हैं। आप अमेरिका से कभी निराश नहीं होंगे।”


ट्रंप ने अप्रैल 2025 में दर्जनों देशों के लिए “रिसिप्रोकल टैरिफ” की घोषणा की थी


उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल 2025 में दर्जनों देशों के लिए “रिसिप्रोकल टैरिफ” (पारस्परिक शुल्क) की घोषणा की थी, जिसमें जापान पर 24% और दक्षिण कोरिया पर 25% टैरिफ तय किए गए थे। हालांकि, बाजारों में भारी उथल-पुथल के बाद 09 अप्रैल को 90 दिनों के लिए इन टैरिफ को घटाकर 10% कर दिया गया था। अब यह दरें फिर से प्रभावी की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Durgesh Vishwakarma
चीन में मोदी-जिनपिंग मुलाकात: शी जिनपिंग बोले- ड्रैगन और हाथी साथ आएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात साल बाद चीन दौरे पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच 50 मिनट की बातचीत में सीमा विवाद, शांति, व्यापार और सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
26 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
राजकुमारी डायना की पुण्यतिथि पर विशेष: एक थीं राजकुमारी डायना...
ब्रिटेन की वेल्स की राजकुमारी डायना, जिनका जन्म 1 जुलाई 1961 को एक शाही कुलीन परिवार में हुआ था, अपने मानवीय कार्यों और करुणा के लिए आज भी याद की जाती हैं। वह जॉन स्पेन्सर, स्पेन्सर के आठवें अर्ल की तीसरी बेटी थीं। 1975 में उनके पिता को अर्ल की उपाधि मिलने पर वह "लेडी डायना स्पेन्सर" कहलाने लगीं।
20 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
भारत के अडिग रुख से खिसियाए ट्रंप, अब यूरोपीय देशों से भी नई दिल्ली पर टैरिफ लगाने को कहा
अमेरिका का दावा है कि भारत रूसी तेल खरीद रहा है और उससे मुनाफा कमा रहा है, वहीं अधिकांश यूरोपीय देश इस मुद्दे पर काफी हद तक चुप रहे हैं। अब ट्रंप उन पर भारत के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं।
21 views • 7 hours ago
Durgesh Vishwakarma
दिसंबर में भारत आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन युद्ध के बाद पहली यात्रा
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे। यूक्रेन युद्ध के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी। यह दौरा अमेरिका से बढ़ते तनाव और रूस-भारत सहयोग के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
40 views • 2025-08-30
Durgesh Vishwakarma
सात साल बाद चीन पहुंचे पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। वह एससीओ सम्मेलन में भाग लेंगे और शी जिनपिंग व पुतिन से मुलाकात करेंगे। दौरा भारत-चीन संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
55 views • 2025-08-30
Richa Gupta
तियानजिन SCO शिखर सम्मेलन संगठन को देगा नई गति: व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि 31 अगस्त से चीन के तियानजिन में शुरू हो रहा शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन संगठन में नई ताकत का संचार करेगा।
96 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
रूस-यूक्रेन शांति वार्ता ठप्पः जेलेंस्की बोले-पुतिन को शांति में कोई रुचि नहीं
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के साथ तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त करने की कोशिशों को लेकर हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा करने के लिए यूक्रेनी अधिकारी अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मिलना चाहते हैं।
101 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
US कोर्ट ने टैरिफ को बताया 'गैरकानूनी'- बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका की एक अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रमुख आर्थिक नीति माने जाने वाले वैश्विक टैरिफ को गैरकानूनी करार दिया है। हालांकि अदालत ने इन्हें 14 अक्टूबर तक लागू रहने की अनुमति दी है, ताकि ट्रंप प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सके।
90 views • 2025-08-30
Durgesh Vishwakarma
भारत-जापान बिजनेस फोरम: पीएम मोदी ने किए भारत के विकास के बड़े सुधारों का जिक्र
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि अब दुनिया भारत को देख नहीं रही, बल्कि उस पर भरोसा कर रही है।
47 views • 2025-08-30
Sanjay Purohit
भारत के रास्ते पर ही जापान, डोनाल्ड ट्रंप ने QUAD को कर दिया नाकाम?
QUAD में भारत, जापान और अमेरिका के बाद चौथा सदस्य ऑस्ट्रेलिया है, जिसने भी डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से लगाए गये सख्त टैरिफ के बाद चीन से दोस्ती कर ली है। पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने चीन की यात्रा की थी और दोनों देशों ने सुलह कर ली।
104 views • 2025-08-29
...