


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर यूनाइटेड किंगडम (यूके) के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर 2025 तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। यह प्रधानमंत्री स्टार्मर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इस दौरान 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर भारत-यूके Comprehensive Strategic Partnership के तहत विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे। यह साझेदारी ‘विजन 2035’ के तहत अगले दस वर्षों के लिए व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा, सुरक्षा, जलवायु, ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसंपर्क जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने पर केंद्रित है।
दोनों नेता India–UK Comprehensive Economic and Trade Agreement (CETA) से जुड़ी संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे और व्यवसायिक समुदाय के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टार्मर मुंबई में आयोजित Global Fintech Fest के छठे संस्करण में भाग लेंगे और मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करेंगे। इस अवसर पर दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीतिनिर्माताओं और नवाचारकर्ताओं के साथ भी चर्चा करेंगे।
यह दौरा जुलाई 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई प्रगति को आगे बढ़ाने का काम करेगा और भारत-यूके के बीच एक सशक्त एवं भविष्य उन्मुख साझेदारी को और मजबूती प्रदान करेगा।