उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलने वाले विशेष अभियान में बिजली बिल के ब्याज पर 100% छूट दी जाएगी। इसके साथ ही मूलधन पर भी भारी छूट का प्रावधान रखा गया है। यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं (2 किलोवाट तक) और कमर्शियल उपभोक्ताओं (1 किलोवाट तक) के लिए लागू होगी।
90 दिनों तक चलने वाली इस योजना में बिजली के बकाया बिल पर लगने वाला सरचार्ज पूरी तरह समाप्त होगा और उपभोक्ता बकाया राशि को आसान किस्तों में जमा कर सकेंगे।
योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं (2KW) और दुकानदारों (1KW) को उनके लंबित बकाया पर विशेष छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को पहली बार 100% ब्याज माफी के साथ मूलधन में 25% तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा छोटे बकाया राशि के निस्तारण के लिए आसान मासिक किस्तों का विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे उपभोक्ता बिना किसी दबाव के अपनी राशि जमा कर सकें। यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगी।