


15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान जारी है। संसद में वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पीएम मोदी ने पहला वोट डाला।इस चुनाव में कुल 781 सांसद मतदान करेंगे। एनडीए की ओर से 68 वर्षीय सी. पी. राधाकृष्णन को जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है।वोटों की गिनती शाम 6 बजे शुरू होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की पार्टी BRS और ओडिशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने चुनाव से दूरी बना ली है। दोनों ही दलों ने किसी गठबंधन का समर्थन नहीं किया है। राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं।शिरोमणि अकाली दल, जिसके पास लोकसभा में सिर्फ 1 सांसद है, ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति के कारण वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रत्याशी रेड्डी को समर्थन देगी।