सीहोर की वीआईटी (VIT) यूनिवर्सिटी में खराब भोजन और दूषित पानी को लेकर भड़के छात्रों के प्रदर्शन ने अब बड़ा रूप ले लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को तुरंत यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों से बात करने और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री को भी मौके पर भेजा जाएगा।
खराब भोजन और दूषित पानी पर छात्रों का प्रदर्शन
VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों ने भोजन की गुणवत्ता और पानी की खराब स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। गुस्से में आए छात्रों ने कैंपस में नारेबाजी करते हुए प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई। बढ़ते विवाद को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री पूरे मामले की समीक्षा करें और निजी विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन भी किया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत छात्रों और प्रबंधन से चर्चा करके विस्तृत रिपोर्ट पेश करें। उन्होंने कहा कि छात्र हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और भोजन–पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का तुरंत समाधान होना चाहिए।