


मध्यप्रदेश में चल रहे कांग्रेस के 'वोट चोर, गद्दी छोड़' अभियान का समापन अब उज्जैन में होने जा रहा है। इस अभियान के अंतिम चरण के कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, साथ ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल होंगे। अभियान का उद्देश्य ईवीएम, चुनाव प्रक्रिया और लोकतंत्र को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाना बताया गया है। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जनजागरण का माध्यम मान रही है। 12 सितंबर को ‘किसान न्याय यात्रा” और ‘वोट चोर गद्दी छोड़” रैली निकाली जाएगी। इसी दिन इस अभियान का समापन भी होगा।
12 सितंबर को होने वाली रैली में सचिन पायलट, केसी वेणु गोपाल, कमलनाथ समेत मध्यप्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को लेकर प्रदेश भर में रैली निकाली गई है। जीतू पटवारी ने भी कई जिलों में रैली निकाली। हालांकि, कई जिलों में उनका विरोध भी हुआ।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए इस अभियान को शुरू किया था। जिसके बाद मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में “वोट चोर गद्दी छोड़ो” के नारे के साथ यह यात्रा निकाली जा रही है।