


वॉट्सऐप अपने करोड़ों यूजर्स को एक नए और अबतक के सबसे बेहतरीन फीचर की सौगात दे सकता है। रिपोर्टों के अनुसार, वॉट्सऐप पर जल्द लॉगआउट का विकल्प मिल सकता है। इसका फायदा यह होगा कि अगर आपका मन वॉट्सऐप चलाने का ना करे तो आप लॉगआउट कर पाएंगे। ऐसा करने पर वॉट्सऐप आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा और आप किसी ग्रुप से भी लेफ्ट नहीं होंगे। फिलहाल वॉट्सऐप पर लॉगआउट का ऑप्शन नहीं है। यूजर को अकाउंट डिलीट करने का विकल्प दिया जाता है, जिससे चुनने पर यूजर का सारा डेटा डिलीट हो जाता है। हालांकि वॉट्सऐप वेब पर लॉगआउट का विकल्प मिलता है, लेकिन वह वेब वर्जन से लॉगआउट करता है।
वॉट्सऐप अकाउंट को कर पाएंगे डिसेबल
एंड्रॉयड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप लॉगआउट की सुविधा लोगों को उनकी प्राइमरी डिवाइस पर ऐप बंद करने की सुविधा देगा। इसका फायदा यह होगा कि अकाउंट चलता रहेगा, लेकिन आप उससे बाहर होंगे। मौजूदा वक्त में चाहे कुछ हो, इंटरनेट ऑन करने पर यूजर वॉट्सऐप से कनेक्ट रहता ही है। वॉट्सऐप किसी फोन में तभी काम करना बंद करता है या तो अकाउंट डिलीट कर दिया जाए या फिर फोन से वॉट्सऐप ही अनइंस्टॉल कर दिया जाए। दोनों हालात लोगों के लिए मुमकिन नहीं होते।
अकाउंट स्विच करने वालों को भी फायदा
यह फीचर का फायदा उन लोगों को भी होगा जो बिना तिकड़म भिड़ाए एक फोन में दो वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं। एक अकाउंट से लॉगआउट करने के बाद बिना रुकावट दूसरे अकाउंट से वॉट्सऐप चलाया जा सकेगा। गौरतलब है कि कंपनी लगातार वॉट्सऐप में नए अपडेट ला रही है। हाल ही में आईपैड यूजर्स के लिए डेडिकेटेड ऐप लाया गया है, ताकि वो वॉट्सऐप इस्तेमाल कर पाएं। कहा जाता है कि लॉगआउट के दौरान यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला- वह अपना डेटा सुरक्षित रखना चाहते हैं और दूसरा कि सारा डेटा हटाना चाहते हैं। दोनों ऑप्शन मिलने से किसी यूजर के लिए अकाउंट डिलीट करने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।