25 अगस्त से बंद होगी Google की goo.gl सर्विस, यूजर्स रहें सावधान
Google की URL शॉर्टनर सेवा goo.gl 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद हो रही है। जानें इसका असर, कारण और यूजर्स को अब क्या करना चाहिए।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 26 जुलाई 2025
236
0
...

Google की ओर से लोगों को बहुत सी सर्विस दी जाती है, लेकिन अब कंपनी ने अपने पॉपुलर टूल Google URL Shortener को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। ये टूल लंबे यूआरएल को छोटा करने में मदद करता है जिससे कि आप दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर लिंक को आसानी से शेयर कर पाएं। गूगल ने 2018 में इस प्लेटफॉर्म को बंद करने की जानकारी दी थी और पिछले साल, कंपनी ने घोषणा की थी कि गूगल यूआरएल शॉर्टनर द्वारा छोटे किए गए लिंक जल्द ही किसी भी तरह का रिस्पॉन्स नहीं देंगे और अब यह बदलाव आखिरकार अगले महीने लागू होने वाला है।


गूगल की URL Shortener (goo.gl) सर्विस को बंद करने की तारीख सामने आ गई है, कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है कि 25 अगस्त 2025 से यूजर्स इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 25 अगस्त के बाद कोई भी goo.gl लिंक काम नहीं करेगा और आपको 404 Error पेज दिखेगा। 404 एरर तब आता है जब जिस वेब पेज को सर्च किया जा रहा है और वो वेब पेज मिल नहीं रहा, उस वक्त 404 कोड शो होता है।


क्यों बंद हो रही सर्विस?


गूगल के अनुसार, पिछले कुछ सालों में Google URL Shortener पर ट्रैफिक कम हुआ है। कंपनी ने खुलासा किया है कि जून 2024 के पूरे महीने में 99 प्रतिशत लिंक्स पर कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई। इसके बाद गूगल यूआरएल शॉर्टनर को फायरबेस डायनेमिक लिंक्स (FDL) से रिप्लेस कर दिया है। ये स्मार्ट यूआरएल हैं जो यूजर को एंड्रॉयड, आईओएस और वेब बेस्ड ऐप के अंदर किसी भी लोकेशन पर डायरेक्ट करने की सुविधा ऑफर करते हैं।


इन सर्विस को मिलेगा एक्सेप्शन


गूगल ने इस बात को साफ कर दिया है कि कुछ सर्विसेज को छूट दी जाएगी, कंपनी ने कहा कि लोकेशन शेयरिंग के लिए मैप्स जैसे गूगल ऐप्स के जरिए जेनरेट किए गए goo.gl लिंक 25 अगस्त की समयसीमा के बाद भी काम करते रहेंगे।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Tech Auto

See all →
Sanjay Purohit
इसरो और नासा का संयुक्त सैटेलाइट मिशन NISAR क्या है? जानिए क्या होगा इससे फायदा
इसरो और नासा के बीच यह अपनी तरह की पहली साझेदारी है, साथ ही यह पहली बार है कि जब इसरो का जीएसएलवी रॉकेट, ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण कक्षा की बजाय सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में सैटेलाइट को स्थापित करेगा।
93 views • 2025-07-30
Richa Gupta
25 अगस्त से बंद होगी Google की goo.gl सर्विस, यूजर्स रहें सावधान
Google की URL शॉर्टनर सेवा goo.gl 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद हो रही है। जानें इसका असर, कारण और यूजर्स को अब क्या करना चाहिए।
236 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
एक ऐसा ब्लैक होल जो ISRO के वैज्ञानिकों को दिखा रहा ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्य
इसरो के वैज्ञानिकों ने जीआरएस 1915+105 नामक ब्लैक होल का अध्ययन किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज ब्लैक होल को समझने में मदद करेगी।
100 views • 2025-07-26
Sanjay Purohit
तत्काल टिकट बुक करना होगा आसान! RailOne और Swarail ऐप्स से बुक करे फौरन मिलेगी सीट
भारत में ट्रेन से यात्रा करने वाले लोग जानते हैं कि तत्काल टिकट बुक करना किसी जंग से कम नहीं होता। जैसे ही सुबह 10 बजे IRCTC की Tatkal बुकिंग खुलती है, लाखों लोग एक साथ वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन कर टिकट पाने की होड़ में लग जाते हैं।
105 views • 2025-07-24
Sanjay Purohit
शराब सिर्फ कांच में ही क्यों पी जाती है? साइंस में छिपा है इसका राज!
आपने कभी गौर किया है कि चाहे किसी महंगे बार की बात हो या किसी निजी पार्टी की-शराब हमेशा कांच के गिलास में ही सर्व की जाती है। क्या ये सिर्फ दिखावे की बात है या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक कारण भी छुपे हैं?
152 views • 2025-07-21
Sanjay Purohit
100 साल में पहली बार होगा ऐसा, इस दिन लगभग 6 मिनट तक नहीं दिखेगा सूरज
खगोल विज्ञान के शौकीनों और आम लोगों के लिए एक अद्भुत खगोलीय घटना का गवाह बनने का समय आ रहा है। साल 2027 में दुनिया एक ऐसे पूर्ण सूर्य ग्रहण को देखेगी, जिसे 'सदियों में एक बार लगने वाला ग्रहण' कहा जा रहा है। यह दुर्लभ ग्रहण 2 अगस्त, 2027 को लगने वाला है और इसकी सबसे खास बात इसकी अवधि होगी – यह करीब 6 मिनट और 23 सेकंड तक चलेगा, जिससे यह लगभग 100 साल का सबसे लंबा पूर्ण सूर्य ग्रहण बन जाएगा।
167 views • 2025-07-19
Sanjay Purohit
टकरायेगे 2 सुपरमैसिव ब्लैक होल! ब्रह्मांड में होने जा रही है जबरदस्त टक्कर
ब्रह्मांड में एक अनोखी और बेहद रहस्यमय घटना होने जा रही है जिसे देखकर वैज्ञानिक भी हैरान हैं। धरती से करीब 800 मिलियन लाइट ईयर दूर दो सुपरमैसिव ब्लैक होल्स आपस में टकराने वाले हैं। NASA की हबल स्पेस टेलीस्कोप और चंद्रा एक्स-रे वेधशाला ने इस बड़ी ब्रह्मांडीय टक्कर के शुरुआती संकेत दर्ज किए हैं।
138 views • 2025-07-11
Richa Gupta
एलन मस्क का नया AI मॉडल: कितना ताकतवर और दूसरे टूल्स से कितना अलग?
एलन मस्क का नया AI मॉडल तेजी से चर्चा में है। जानिए इसकी ताकत, फीचर्स और यह GPT-4, Gemini या Claude जैसे एआई टूल्स से कैसे अलग है।
115 views • 2025-07-11
Sanjay Purohit
आज धरती बनेगी अनोखी घटना की गवाह, 24 घंटे से कम का होगा दिन, पृथ्वी के घूमने की तेज रफ्तार बनी वजह
9 जुलाई पृथ्वी के इतिहास का सबसे छोटा दिन हो सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है इस अनोखी घटना की वजह पृथ्वी की अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार पहले से ज्यादा हो जाना है। वैज्ञानिकों ने बुधवार के अलावा 22 जुलाई और 5 अगस्त के दिन भी सामान्य से 1.3-1.51 मिलीसेकंड छोटे होने की संभावना जताई है। इन दिनों में चंद्रमा पृथ्वी के भूमध्य रेखा से सबसे दूर होगा।
169 views • 2025-07-09
Sanjay Purohit
फोन से अभी डिलीट करें ये खतरनाक ऐप, वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट!
केंद्र सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसिया देशवासियों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए लगातार चेतावनी देती रहती हैं। ऐसी ही एक चेतावनी फर्जी ट्रेडिंग ऐप 5pit Trade को लेकर जारी की गई है। इस फेक ऐप का लोगो और नाम 5paisa ऐप के हू-ब-हू कॉपी किए गए हैं, जो लोगों को भ्रमित करते हैं। इसका उद्देश्य केवल उपयोगकर्ताओं के बैंक खातों को खाली करना है।
127 views • 2025-07-08
...