दिल्ली हवाई अड्डे पर जल्द बनेगा नया रनवे, दोगुनी संख्या में यात्री भरेंगे उड़ान
Img Banner
profile
Administrator
Created AT: 25 मार्च 2022
7131
0
...
  • बड़ी एयरलाइनों के लिए जल्द ही टर्मिनल बनाएगा
  • 4 करोड़ यात्रियो को अंदर और बाहर ले जा सकते है
  • रनवे बनते ही यात्रियों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी

दिल्ली एयरपोर्ट अपनी क्षमता बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है। और बड़ी एयरलाइनों के लिए जल्द ही टर्मिनल बनाएगा। जिसमें नए रनवे के साथ दो प्रमुख एयरलाइन समूहों टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया और इंडिगो के लिए जगह देता है। यूके स्थित हवाई यातायात प्रबंधन फर्म एनएटीएस द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर चार रनवे इस दशक के अंत से पहले 6.9 करोड़ यात्रियों के मुकाबले 14 करोड़ यात्रियो को अंदर और बाहर ले जा सकते है।

इस समय दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन रनवे है और इसका चौथा रनवे, 4,400 मीटर लंबा और 75 मीटर चौड़ा बनेगा जो गर्मियों में चालू हो जाएगा। 4 रनवे बनते ही यात्रियों की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने टीओआई को बताया कि हम बड़ी एयरलाइनों के लिए समर्पित टर्मिनल बनाने की ओर बढ़ रहे हैं। टर्मिनल 1 का विस्तार 1.5 साल में पूरा हो जाएगा औक इंडिगो की सभी घरेलू फ्लाइट चलेंगी।

ये भी पढ़े-

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ किया पौधारोपण

दिल्ली आईजीआई पर T1 बजट एयरलाइनों की घरेलू उड़ानों के लिए टर्मिनल होगा। अभी तक यह केवल एक घरेलू टर्मिनल है, एनएटीएस के अध्ययन से पता चला कि 4 रनवे सालाना 14 करोड़ यात्रियों की हवाई क्षमता के साथ काम कर सकते है। हालांकि इसके लिए ज्यादा विमानों और अन्य तकनीकी तरीकों को सुरक्षित रुप से संभालने के लिए आवश्यकता होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में एयरपोर्ट की क्षमता 2019 में 6.9 करोड़ से दोगुनी हो सकती है।

ये भी पढ़े-

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए जोड़े दो नए फीचर्स, देखें ये फीचर्स

ये भी पढ़ें
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और कश्मीरी पंडितों के साथ किया पौधारोपण
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
सोने का 46 सालों का रिकॉर्ड टूटा, सालभर में 73% का धमाकेदार रिटर्न
साल 2025 सोने के नाम रहा। जिस पीली धातु को हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता था, उसने इस साल रिटर्न के मामले में इतिहास ही बदल दिया। जनवरी की शुरुआत में करीब 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहने वाला सोना दिसंबर तक छलांग लगाकर लगभग 1,37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
111 views • 14 hours ago
Sanjay Purohit
हल्दीराम पर आया दुनिया के बड़े रईस का दिल!
हल्दीराम में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिंगापुर की टेमासेक, यूएई की आईएचसी और अमेरिका की अल्फा वेव ग्लोबल पहले ही मिलकर हल्दीराम में 10% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुकी हैं। अब फ्रांसीसी रईस बर्नार्ड आरनॉल्ट ने भी इसमें हिस्सेदारी खरीदी है।
110 views • 2025-12-19
Sanjay Purohit
चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 2025 में 106 अरब अमेरिकी डॉलर तक
भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2025 में 106 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की आशंका है, क्योंकि पड़ोसी देश को होने वाले निर्यात की तुलना में आयात में तेजी से वृद्धि हो रही है।
119 views • 2025-12-19
Sanjay Purohit
अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! अमेजन पे ने लॉन्च किया नए फीचर
अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब UPI पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
58 views • 2025-12-18
Sanjay Purohit
भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बेहद करीब, टैरिफ घटने की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच आपसी टैरिफ को कम करने को लेकर अंतरिम व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों देश इस समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
225 views • 2025-12-17
Sanjay Purohit
600 अरब डॉलर क्लब में एलन मस्क की एंट्री
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 167 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है।
162 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
थोक मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से 0.32% नीचे
देश की थोक मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से नीचे 0.32 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में शून्य से नीचे 1.21 प्रतिशत और नवंबर 2024 में 2.16 प्रतिशत रही थी।
144 views • 2025-12-15
Sanjay Purohit
दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बनेंगे एलन मस्क
एलन मस्क की उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जुड़ सकता है। मस्क अभी दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं और अगले साल ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसकी वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है।
173 views • 2025-12-11
Sanjay Purohit
बिड़ला को मिला दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान का साथ
आदित्य बिड़ला ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को बड़ा बूस्ट मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इसमें बड़ा निवेश करने जा रही है। ब्लैकरॉक ग्रुप का हिस्सा ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (GIP) आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी में यह निवेश करेगी।
81 views • 2025-12-10
Sanjay Purohit
गोल्डन बटन मिलने के बाद YouTube क्रिएटर्स की कमाई और टैक्स क्या है?
आज YouTube सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि लाखों क्रिएटर्स के लिए कमाई और पहचान बनाने का बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन पैसे कमाना सिर्फ वीडियो अपलोड करने या Views पाने तक सीमित नहीं है। इसके लिए आपको YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होना जरूरी है।
153 views • 2025-12-10
...