दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक अब आदित्य बिड़ला ग्रुप में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। ब्लैकरॉक बिड़ला ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी ABREN में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसके बदले में ब्लैकरॉक को इस बिजनेस में एक छोटी हिस्सेदारी मिलेगी। ग्रुप का यह बिजनेस ग्रासिम इंडस्ट्रीज के तहत आता है। डील के लिए इसका वैल्यूएशन 14,600 करोड़ रुपये आंका गया है। इस डील में शुरुआत में ₹2,000 करोड़ का निवेश और जरूरत पड़ने पर ₹1,000 करोड़ का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है।
ब्लैकरॉक ग्रुप का हिस्सा ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (GIP) आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी में यह निवेश करेगी। ABREN ने बताया कि कंपनी ने पूरे भारत में तेजी से अपना विस्तार किया है। उन्होंने 10 राज्यों में लगभग 4.3 GW की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता बनाई है। उनके प्रोजेक्ट्स में सोलर, हाइब्रिड, फ्लोटिंग सोलर और राउंड-द-क्लॉक (RTC) रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इससे देश के ग्रीन एनर्जी सेक्टर में कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है।