दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क जल्दी ही दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स अगले साल यानी 2026 में दुनिया का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। मस्क ने खुद इसकी पुष्टि की है। इसकी वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है। इस वैल्यूएशन पर मस्क की हिस्सेदारी की वैल्यू 625 अरब डॉलर होगी। इससे उनकी कुल नेटवर्थ 1,000 अरब डॉलर यानी एक ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच जाएगी। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अभी 465 अरब डॉलर है।
मस्क टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स समेत कई कंपनियां चला रहे हैं। स्पेसएक्स दुनिया की सबसे वैल्यूएबल स्टार्टअप है। मौजूदा सेकंडरी ऑफरिंग में स्पेसएक्स के शेयर की वैल्यू करीब 420 डॉलर तय की गई है। इससे कंपनी का मूल्यांकन $800 अरब से ऊपर है। अगर स्पेसएक्स इस वैल्यूएशन पर कंपनी का 5% हिस्सा बेचती है, तो उसे $40 अरब के शेयर बेचने होंगे। यह इसे अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बना देगा। इससे पहले यह रेकॉर्ड सऊदी अरामको के नाम था जिसने 2019 में आईपीओ के जरिए $29 अरब जुटाए थे।