ट्रंप का दावाः जेलेंस्की को रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने में कोई रूचि नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि जेलेंस्की रूस–यूक्रेन युद्ध खत्म करने वाले अमेरिकी शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के लिए तैयार नहीं हैं।
Sanjay Purohit
Created AT: 4 hours ago
55
0
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की उनके देश द्वारा तैयार किए गए उस शांति प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए “तैयार नहीं हैं” जिसका उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना है। रूस और यूक्रेन के बीच मतभेदों को कम करने के उद्देश्य से शनिवार को अमेरिकी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने तीन दिन की बातचीत पूरी की लेकिन रविवार रात पत्रकारों सेबातचीत में ट्रंप ने संकेत दिया कि वार्ता को आगे बढ़ने से रोकने वाले जेलेंस्की ही हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे थोड़ी निराशा है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी तक इस प्रस्ताव को नहीं पढ़ा है, कुछ घंटे पहले तक यही स्थिति थी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम