अमेरिका की जानी-मानी प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म L Catterton ने देश के सबसे बड़े नमकीन और मिठाई ब्रांड हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदी है। सिंगापुर की टेमासेक, यूएई की आईएचसी और अमेरिका की अल्फा वेव ग्लोबल पहले ही मिलकर हल्दीराम में 10% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुकी हैं। यह डील 10 अरब डॉलर पर हुई थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक L Catterton ने इस डील की कोई खास जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह एक माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट है। L Catterton में फ्रेंच लग्जरी ग्रुप LVMH और इसके चेयरमैन बर्नार्ड आरनॉल्ट की फैमिली होल्डिंग कंपनी ग्रुप अर्नॉल्ट का निवेश है। कंपनी के प्रवक्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
भारत का स्नैक्स बाजार
यह निवेश L Catterton के 400 मिलियन डॉलर के इंडिया-फोकस्ड फंड से किया गया है। इस फंड को इसी साल लॉन्च किया गया था और इसका मकसद भारत में 25 मिलियन से 150 मिलियन डॉलर के बीच निवेश करना है। भारत में स्नैक्स के बाजार में इन दिनों काफी हलचल है। दुनिया के कई बड़े-बड़े निवेशक इस सेगमेंट में हिस्सेदारी चाहते हैं। भारत में नमकीन स्नैक्स का बाजार करीब 6.2 अरब डॉलर का है।