- मिग फाइटर भेजने के प्रस्तावों को खारिज कर दिया
- हथियारों की आपूर्ति से बेहतर कीव के प्रयास होंगे
- यूक्रेन के पास पहले से ही स्क्वाड्रन विमान है
अमेरिका ने यूक्रेन को अपने बेस के द्वारा मिग फाइटर भेजने के प्रस्तावों को गुरुवार को खारिज कर दिया। अमेरिकी विदेश विभाग का इसके पीछे ये कहना है कि रुसी आक्रमण को रोकने के लिए जमीन पर हथियारों की आपूर्ति से बेहतर कीव के प्रयास होंगे।
जमीन आधारित डिफेंस सिस्टम अधिक कारगर
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बार-बार वॉशिंगटन और नाटों से विमान भेजने या रुसी हवाई हमलों से बचाव के लिए युद्धग्रस्त पश्चिमी सहयोगी पर "नो- फ्लाई जोन" ऐलाव करने का अनुरोध किया है। वहीं अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने वशिंगटन में मीडिया को बताया कि रुसी सैनिकों पर पलटवार करने के लिए यूक्रेन का जमीन आधारित डिफेंस सिस्टम अधिक कारगर है। उन्होंने कहा हम यूक्रेन को जमीन से हवा में मार करने वाले रॉकेट और मिसाइल सिस्टम देने चालू रखेंगे। जिससे वो रुसी मिसाइलों, रुसी रॉकेटों औप तोप से होने वाले हमले का मुकाबला कर सकें।
ये भी पढे़-
ग्वालियर में शुरू हुआ पहला ड्रोन स्कूल, जानें कैसे मिलेगा स्कूल में प्रवेश और कितनी होगी फीस
कोशिश रहेंगी कि संघंर्ष खत्म हो सकें
प्राइस ने कहा कि यूक्रेन के पास पहले से ही स्क्वाड्रन विमान है। लेकिन अमेरिका अगर यूक्रेन को मिग फाइटर या कोई ऐसे दूसरे विमान भेजता है तो मॉस्को इसे अलग तरीके में लेगा और इससे संघर्ष ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसे में हमारी हर कोशिश रहेंगी कि संघंर्ष खत्म हो सकें। बता दें कि कुछ देश यूक्रेन को फयाइटर विमान देकर युद्ध में उसकी मदद करना चाहते थे। यूक्रेन ने अमेरिका से भी मदद मांगी थी। पर अमेरिका ने इस पर सहमति देने से मना कर दिया था
ये भी पढे़-
वन विहार पर्यटकों के लिए फिर से शुरु हुई रात्रिकालीन वन्य-प्राणी सफारी