अमेरिका ने भी कर दिखाई चीन की बराबरी, तैयार हो रही 50 हजार रोबोट्स की आर्मी
अमेरिका में एक कंपनी 50 हजार रोबोट बना रही है, जो इंसानी सैनिकों की जगह लेंगे। इससे पहले चीन ने भी ऐसा ही फैसला लिया था और वियतनाम बॉर्डर पर रोबोट आर्मी तैनात करने की बात कही थी। ठीक वैसी ही राह पर अब अमेरिका चल रहा है।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 13 hours ago
81
0
...

चीन के बाद अमेरिका भी आर्मी रोबोट बनाने की ओर चल पड़ा है। आधुनिक युद्ध को बदलते हुए देखा जा रहा है, जब भविष्य में इंसानी सैनिकों की जगह रोबोट्स ले लेंगे। सैन फ्रांसिस्को की एक रोबोट कंपनी फाउंडेशन बड़ी तेजी से आर्मी रोबोट बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। कंपनी का प्लान है कि 2027 तक 50 हजार ह्यूमनॉइड रोबोट बना लिए जाएंगे। इन रोबोट का नाम 'फैंटम एमके-1' है। ये रोबोट फैक्ट्री के काम के साथ-साथ युद्ध के मैदान में भी इस्तेमाल होंगे। फैंटम एमके-1 रोबोट की ऊंचाई करीब 5 फुट 9 इंच है और वजन 175 से 180 पाउंड के आसपास है। ये रोबोट खास तौर पर खतरनाक कामों के लिए बनाए गए हैं जैसे दुश्मन की जासूसी करना, बम डिएक्टिवेट करना और जोखिम भरे इलाकों में जाना। खतरनाक मिशन में ये रोबोट सबसे पहले जाएंगे ताकि इंसानी सैनिक सुरक्षित रहें।

50 हजार रोबोट बनेगे

2026 तक 10 हजार रोबोट बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन अब ये योजना और बड़ी हो गई है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, इस साल 40 रोबोट बनेंगे, 2026 में 10 हजार और 2027 के आखिर तक कुल 50 हजार रोबोट तैयार हो जाएंगे। कंपनी की टीम में टेस्ला, बोस्टन डायनेमिक्स और स्पेसएक्स जैसी बड़ी कंपनियों के पूर्व कर्मचारी हैं। कंपनी रोबोट बेचेगी नहीं बल्कि किराए पर देगी। हर रोबोट का सालाना किराया करीब एक लाख डॉलर (90 लाख रुपये) होगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
अमेरिका ने भी कर दिखाई चीन की बराबरी, तैयार हो रही 50 हजार रोबोट्स की आर्मी
अमेरिका में एक कंपनी 50 हजार रोबोट बना रही है, जो इंसानी सैनिकों की जगह लेंगे। इससे पहले चीन ने भी ऐसा ही फैसला लिया था और वियतनाम बॉर्डर पर रोबोट आर्मी तैनात करने की बात कही थी। ठीक वैसी ही राह पर अब अमेरिका चल रहा है।
81 views • 13 hours ago
Sanjay Purohit
डोनाल्ड ट्रंप की नाक के नीचे ब्राजील ने भारत को सौंप दी BRICS की 'बादशाहत'
अमेरिका के सख्त तेवर और वैश्विक दबाव के बीच भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता मिली है। ब्राजील से मिली यह कमान सतत विकास और आपसी सहयोग की जड़ों को दर्शाती है। भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स लचीलापन, नवाचार और सहयोग पर केंद्रित होगी, जो वैश्विक संतुलन के लिए अहम है।
97 views • 14 hours ago
Sanjay Purohit
नई दिल्ली में आयोजित होगा 'AI इम्पैक्ट समिट'; ग्लोबल साउथ तय करेगा दुनिया का AI एजेंडा
भारत 19-20 फरवरी 2026 को नई दिल्ली में 'इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026' की मेजबानी करेगा। जो ग्लोबल साउथ के देशों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वैश्विक एजेंडे को आकार देने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा।
107 views • 2025-12-17
Sanjay Purohit
‘सेवन सिस्टर्स’ पर धमकी के बाद भारत का सख्त रुख
भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त एम. रियाज हमीदुल्लाह को तलब कर ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। यह कदम उस धमकी के बाद उठाया गया है, जिसमें कथित तौर पर भारतीय मिशन को निशाना बनाने की बात कही गई थी।
104 views • 2025-12-17
Sanjay Purohit
भारतीय सीमा पर चीनी सेना की ताइवान से भी खतरनाक प्‍लानिंग, पाकिस्‍तान का साथ
चीन की सेना पीएलए के पश्चिमी थिएटर कमांड और पाकिस्‍तानी सेना ने वॉरियर IX नाम से एक संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास किया है। पाकिस्‍तान में दोनों सेनाओं का यह अभ्‍यास 14 दिसंबर को खत्‍म हो गया। इस दौरान चीन और पाकिस्‍तान की सेनाओं ने संयुक्‍त रूप से आतंकवाद निरोधक अभियान का अभ्‍यास किया। चीनी सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि इस अभ्‍यास के दौरान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने की क्षमता का परीक्षण किया गया।
115 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
ट्रंप ने BBC पर लगाए गंभीर आरोप, 10 अरब डॉलर का मानहानि मुकद्दमा दायर किया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग करते हुए सोमवार को बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटिश प्रसारक पर मानहानि के साथ-साथ भ्रामक और अनुचित तरीके से व्यापार करने का आरोप लगाया।
107 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
इस देश में किराए पर मर्द रखने को मजबूर हैं महिलाए
लातविया में महिलाओं की आबादी पुरुषों से 15.5% अधिक होने के कारण सामाजिक असंतुलन तेजी से बढ़ रहा है। पुरुषों की कम संख्या और उनकी औसत उम्र घटने की वजह से कई महिलाए घरेलू कामों के लिए ‘किराये पर पति’ लेने लगी हैं।
163 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
600 अरब डॉलर क्लब में एलन मस्क की एंट्री
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 167 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है।
143 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
जेलेंस्की ने छोड़ी NATO सदस्यता की जिद, जमीन छोड़ने से किया इनकार
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने नाटो सदस्यता की जिद छोड़ने का संकेत दे दिया है, बशर्ते पश्चिमी देश मजबूत और कानूनी सुरक्षा गारंटी दें। हालांकि, उन्होंने रूस को जमीन देने के अमेरिकी दबाव को खारिज कर दिया।
131 views • 2025-12-15
Sanjay Purohit
कहा हैं नरगिस मोहम्मदी? नोबेल कमेटी ने ईरान को घेरा
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को ईरान में एक स्मृति सभा के दौरान गिरफ्तार किया गया. इसी के बाद अब नोबेल कमेटी ने मोहम्मदी की गिरफ्तारी को लेकर ईरान को घेरा है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठाए हैं. साथ ही कमेटी ने उनकी रिहाई की मांग की है.
68 views • 2025-12-14
...