पीएम मोदी जल्द ही जारी करेंगे पीएम किसान की 11वीं किस्त, देखें डिटेल्स
Img Banner
profile
Administrator
Created AT: 08 मार्च 2022
5325
0
...
  • लाभार्थी किसानों के लिए एक खुशखबरी
  • फटाफट अपनी किस्त का स्टेटस चेक करें
  • पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी करने वाले है

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के लिए एक खुशखबरी है। नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी करने वाले हैं। अगर आपने भी इस योजना में आवेदन किया है तो यहां लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें।

11 वीं किस्त का पैसा कब आएगा

गौरतलब है कि पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दिया जाता है। इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। अब इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।

योजना का हेल्पलाइन नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन नंबर है 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर करें। ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं। वहीं, जो किसान इस योजना का लाभ अभी तक नहीं उठा पाए हैं वो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आप भी फटाफट अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां देखिए प्रोसेस।

ऐसे चेक करें अपना नाम

  • इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
  • Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-

पैटर्निटी लीव क्या है, इसका फायदा कैसे मिलता है, जानें इससे जुड़े सभी नियम

किस्‍त का स्‍टेटस करें चेक

  • अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट विजिट करें।
  • अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास नया पेज खुलेगा।

ये भी पढ़े-

बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 52,420 पर खुला

ये भी पढ़ें
पैटर्निटी लीव क्या है, इसका फायदा कैसे मिलता है, जानें इससे जुड़े सभी नियम
...

Business

See all →
Sanjay Purohit
अगले दो दशकों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता तय करेगी वृद्घि की रफ्तारः CEA
मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और प्रासंगिकता क्षमता अगले 20 वर्षों में भारत के जनसांख्या संबंधी लाभांश को वृद्धि का इंजन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
36 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
सोने का 46 सालों का रिकॉर्ड टूटा, सालभर में 73% का धमाकेदार रिटर्न
साल 2025 सोने के नाम रहा। जिस पीली धातु को हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता था, उसने इस साल रिटर्न के मामले में इतिहास ही बदल दिया। जनवरी की शुरुआत में करीब 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहने वाला सोना दिसंबर तक छलांग लगाकर लगभग 1,37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
148 views • 2025-12-20
Sanjay Purohit
हल्दीराम पर आया दुनिया के बड़े रईस का दिल!
हल्दीराम में निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों की संख्या बढ़ती जा रही है। सिंगापुर की टेमासेक, यूएई की आईएचसी और अमेरिका की अल्फा वेव ग्लोबल पहले ही मिलकर हल्दीराम में 10% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीद चुकी हैं। अब फ्रांसीसी रईस बर्नार्ड आरनॉल्ट ने भी इसमें हिस्सेदारी खरीदी है।
124 views • 2025-12-19
Sanjay Purohit
चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 2025 में 106 अरब अमेरिकी डॉलर तक
भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2025 में 106 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की आशंका है, क्योंकि पड़ोसी देश को होने वाले निर्यात की तुलना में आयात में तेजी से वृद्धि हो रही है।
136 views • 2025-12-19
Sanjay Purohit
अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! अमेजन पे ने लॉन्च किया नए फीचर
अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब UPI पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
71 views • 2025-12-18
Sanjay Purohit
भारत-अमेरिका ट्रेड डील के बेहद करीब, टैरिफ घटने की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच आपसी टैरिफ को कम करने को लेकर अंतरिम व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों देश इस समझौते के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।
232 views • 2025-12-17
Sanjay Purohit
600 अरब डॉलर क्लब में एलन मस्क की एंट्री
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। मस्क अब दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी कुल संपत्ति 600 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में उनकी संपत्ति में 167 अरब डॉलर का जबरदस्त इजाफा हुआ है।
170 views • 2025-12-16
Sanjay Purohit
थोक मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से 0.32% नीचे
देश की थोक मुद्रास्फीति नवंबर में शून्य से नीचे 0.32 प्रतिशत रही। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में शून्य से नीचे 1.21 प्रतिशत और नवंबर 2024 में 2.16 प्रतिशत रही थी।
150 views • 2025-12-15
Sanjay Purohit
दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर बनेंगे एलन मस्क
एलन मस्क की उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जुड़ सकता है। मस्क अभी दुनिया के सबसे बड़े रईस हैं और अगले साल ट्रिलियनेयर बन सकते हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसकी वैल्यूएशन 1.5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने की उम्मीद है।
175 views • 2025-12-11
Sanjay Purohit
बिड़ला को मिला दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान का साथ
आदित्य बिड़ला ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को बड़ा बूस्ट मिला है। दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक इसमें बड़ा निवेश करने जा रही है। ब्लैकरॉक ग्रुप का हिस्सा ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स (GIP) आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी में यह निवेश करेगी।
83 views • 2025-12-10
...